छोटे हाथी का टायर फटने से दो लोगों की मौत

0
258
Two people died due to tire burst of small elephant
Two people died due to tire burst of small elephant

इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल में एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें करनाल से छोटे हाथी में बैठकर अपने गांव वापिस जा रहे दो युवकों की ट्रक से टक्कर होने से मौके पर ही मौत हो। यह हादसा करनाल के नगला मेघा के पास मेरठ रोड पर हुआ है । ट्रक चालक एक्सीडेंट करके मौके से फरार हो गया है । राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतकों के शव कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है।

मृतक महेंद्र जिसकी उम्र करीब 32 वर्ष

Two people died due to tire burst of small elephant
Two people died due to tire burst of small elephant

परिवार वालों ने बताया कि मृतक इंद्रेश जिसकी उम्र 35 वर्ष है जबकि उसका साथी मृतक महेंद्र जिसकी उम्र करीब 32 वर्ष है । दोनों करनाल से अपने गांव वापस जा रहे थे और अचानक नगला फार्म के पास जाकर उनके छोटे हाथी का टायर फट गया, टायर फटने से छोटा हाथी अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक में जा घुसा यह एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि दोनों की मौके पर मौत हो गई ।

मृतक इंद्रेश जिसकी उम्र 35 वर्ष

Two people died due to tire burst of small elephant
Two people died due to tire burst of small elephant

इंद्रेश छोटा हाथी चलाने का काम करता था जबकि महेंद्र गांव में ही करियाणा की दुकान चला रहा था। इंद्रेश के पास 2 बच्चे हैं जिसमें बड़ी बेटी बचाओ का बेटा है। जबकि महेंद्र के पास भी तो बेटे हैं । मृतक दोनों ही एक ही गांव के रहने वाले हैं और अच्छे दोस्त हैं। गांव वालों ने यह भी बताया कि जब से नए रोड का निर्माण हुआ है इसी जगह पर का दुर्घटना में लोग अपनी जान गवां चुके। ऐसे में विभाग को चाहिए कि इस रोड पर डिवाइडर इत्यादि की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि वाहन एक निर्धारित गति में चल सके ।

वही बताया जा रहा है कि हादसा होता देख आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्‌ठे हो गए और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को किसी तरह से बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी ने बताया दोनों मृतक नगला मेघा गांव के रहने वाले हैं। दोनों मृतक मौके पर पहुंच चुके है। पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही ट्रक चालक अभी फरार चल रहा है । राहगीरों ने बताया कि ट्रक पंजाब नंबर का था। इसलिए हाईवे पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी ट्रक चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

यह भी पढ़ें –13 से 17 फरवरी तक रेडक्रॉस भवन में पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस कैम्प का आयोजन

यह भी पढ़ें –आने वाली 12 तारीख को दौड़ेगा करनाल

यह भी पढ़ें – राज्य के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के पदक विजेता अब 28 तक कर सकते हैं आवेदन

Connect With Us: Twitter Facebook