Una News : ऊना में डूबने से दो लोगों की मौत

0
139
ऊना में डूबने से दो लोगों की मौत
ऊना में डूबने से दो लोगों की मौत

Una News (आज समाज), ऊना : मानसून सीजन शुरू होते ही प्रदेश में नदी, नालों से संबंधित घटनाओं में तेजी आनी शुरू हो गई है। ताजा मामले ऊना के हैं। यहां एक ही दिन में दो अलग-अलग घटनाओं में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। दोनों ही मामलों में शव बरामद कर लिए गए हैं।

वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी, नालों के पास जाने, उनमें नहाने से परहेज करें ताकि किसी भी तरह की जनहानि की संभावना को खारिज किया जा सके। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिन दो लोगों की मौत हुई है। इनमें एक सेना का जवान और दूसरा हमीरपुर का बुजुर्ग शामिल हैं। अंब क्षेत्र के हंगोली के पास शनिवार दोपहर को स्वां नदी में नहाते समय 25 साल के युवक की डूबने से मौत हो गई।

मृतक भारतीय सेना का जवान था और करीब एक सप्ताह पहले ही छुट्टी पर घर आया था। उसकी पहचान भरत सिंह (25) पुत्र किशन चंद निवासी अपर पंजावर के तौर पर हुई। इस घटना के बाद पूरे पंजावर गांव सहित हरोली क्षेत्र में शोक की लहर है। हमीरपुर जिला के बड़सर के प्रदीप कुमार उर्फ मक्खन (62) पुत्र लक्ष्मण दास की गोबिंद सागर झील में डूबने से मौत हो गई है। परिजनों का कहना है कि मक्खन सिंह हर शनिवार को लठियाणी घाट पर मछलियों को आटे की गोलियां डालने आता था।

प्रदेश सरकार ने साहसिक खेलों पर दो माह के लिए प्रतिबंध लगाया

प्रदेश सरकार ने मानसून सीजन के दौरान प्रदेश के पर्यटक क्षेत्रों में किसी भी तरह की साहसिक खेल गतिविधियों के संचालन पर रोक लगा दी है। यह रोक 15 जुलाई से 15 सिंतबर तक के लिए लगाई गई है। सरकार ने जिला प्रशासन को सख्ती से नियमों का पालन करवाने के आदेश जारी किए हैं ताकि जन हानि की संभावना को कम से कम किया जा सके।