स्मैक के साथ दो लोग गिरफ्तार

0
557

प्रवीण वालिया, करनाल
जिला पुलिस करनाल की एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम द्वारा दो आरोपियों को प्रतिबंधित मादक पदार्थ स्मैक सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। 18 मई को शाम के समय उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र एंटी नारकोटिक्स सैल की अध्यक्षता में टीम अपराध रोकथाम व प्रतिबंधित मादक पदार्थों की खोज हेतु एनडीआरआई चौक करनाल के पास मौजूद थी।

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि अजय और रोहित निवासी कुरूक्षेत्र दोनों मिलकर स्मैक पीने व बेचने के आदी हैं और इस समय स्मैक बेचने के लिए मयूर ढाबे से पहले खड़े हैं। अगर तुरंत रेड की जाए तो दोनों स्मैक सहित काबू आ सकते हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा उक्त जगह पर दबिस दी गई तो मौका पर से दो युवकों को काबू किया गया। जिन्होने पूछताछ में अपने नाम रोहित पुत्र रविप्रकाश जिला कुरूक्षेत्र व अजय पुत्र विक्रम शर्मा वासी कुरूक्षेत्र बतलाया। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से एक पोलोथीन में से 12 ग्राम स्मैक बरामद की गई। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सदर करनाल में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया।

आरोपी स्मैक बेचने और लेने का आदी

मामले की आगामी तफ्तीश उप निरीक्षक सुखपाल थाना सदर को सौंपी गई। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि आरोपी स्मैक बेचने व स्मैक का नशा करने के आदी हैं। आरोपियों ने खुलासा किया कि वह उपरोक्त स्मैक को दिल्ली के द्वारका से नाम पता नामालूम एक विदेशी नागरिक से दस हजार रूपए में खरीदकर लाए थे। आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.