काठमांडू। नेपाल में मानव तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग एक लड़की को नौकरी का झांसा देकर ले जा रहे थे। ाुलिस ने बताया कि नगधुंगा के भुवन तमांग और एइटे लेप्चा को काठमांडू के बाहरी इलाके में स्थित ठानकोट से गिरफ्तार किया गया। लोग 20 वर्षीय लड़की को नौकरी का झांसा देते हुए उसकी असली पहचान छिपाकर ककरभिट्टा से भारत की सीमा की तरफ ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों को हिरासत में ले लिया गया और मामले में आगे जांच की जा रही है।