शराब तस्करी मामले में और दो आरोपी गिरफ्तार

0
134
Two more accused arrested in liquor smuggling case

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने शराब तस्करी मामले में मुख्य आरोपी कुलविंदर निवासी बलाना को शामिल जांच कर गिरफ्तार किया व आरोपी दीपक निवासी पलड़ी को सनौली रोड से गिरफ्तार किया। एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने बीते वर्ष 16 दिसम्बर को डाहर गोल चक्कर के पास बने टीन गोदाम से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मौके से 135 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मार्का रॉयल स्टैग व मैकडॉवेल बरामद हुई थी। इसके साथ ही एक ढक्कन लगाने की मशीन व लोहे के 10 खाली डिब्बे बरामद हुए थे।

 

अवैध शराब दूसरे राज्यों में तस्करी करने के लिए लोहे के डिब्बों में पैक कर रहे थे

एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि मौके से गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद तबरेज निवासी झाडवा मोतिहारी बिहार, मुनव्वर निवासी कांधला शामली यूपी व महाबीर निवासी मतलौडा ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि उक्त अवैध शराब गांव बलाना निवासी कुलविंदर की हैं। अवैध शराब दूसरे राज्यों में तस्करी करने के लिए लोहे के डिब्बों में पैक कर रहे थे। वे अवैध शराब की बोतलों को लोहे के डिब्बे में रखकर बीच में लकड़ी को बुरादा डालकर मशीन से डिब्बे पर ढक्कन लगाकर पैक कर रहे थे, ताकि बोतल टूट न पाए।

 

आरोपी कुलविंदर मामले में माननीय न्यायालय से अग्रिम जमानत पर था

पुलिस ने बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर थाना इसराना में एक्साइज एक्ट व धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी कुलविंदर की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी कुलविंदर मामले में माननीय न्यायालय से अग्रिम जमानत पर था। पुलिस टीम ने शनिवार को आरोपी कुलविंदर को मामले में शामिल जांच कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी कुलविंदर ने गांव पलड़ी निवासी अपने साथी आरोपी दीपक पुत्र जसपाल के साथ मिलकर शराब तस्करी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

 

4 दिन के पुलिस रिमांड पर

पुलिस ने आरोपी दीपक को शनिवार देर शाम सनौली रोड से गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी दीपक ने पुलिस को बताया उक्त शराब को उन राज्यों में तस्करी करने के लिए पैक किया जा रहा था जहां पर शराब बंदी है। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस ने आरोपी दीपक को रविवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से ढक्कन लगाने की मशीन व उक्त अवैध शराब कहां से खरीदकर लाए इसका पता लगाने व शराब तस्करी में संलिप्त अन्य आरोपियों के ठिकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी।

 

Connect With Us: Twitter Facebook