जान से मारने की नियत से गोली चलाने के मामले में दो ओर आरोपित गिरफ्तार

0
321
Two more accused arrested for shooting with intent to kill
Two more accused arrested for shooting with intent to kill
  • मामले में अबतक 14 आरोपितों को किया जा चुका है गिरफ्तार
  • आरोपितों से एक देसी डोगा और एक बाईक की बरामद
    नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
    थाना सदर कनीना की पुलिस टीम ने गांव भोजावास के बस अड्डा पर एक व्यक्ति पर जान से मारने नियत से गोली चलाने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो ओर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस ने आरोपितों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया, जो जिला जेल भिवानी में हत्या के मामले में बंद थे।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान क्रांति वासी भोजावास और अंकुर उर्फ बोना वासी भोजावास के रूप में हुई। पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपित अंकुर से एक देसी डोगा और आरोपित क्रांति से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने पता लगाया कि आरोपित क्रांति के खिलाफ पहले भी मारपीट, लड़ाई-झगड़े, लूट, हत्या और हत्या का प्रयास के तहत करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। आरोपितों को आज न्यायालय में पेश किया गया।

इस मामले में पुलिस द्वारा बारह आरोपितों विकास उर्फ सोनी वासी सुंदरह कनीना, ओमप्रकाश वासी भोजावास, संदीप वासी बिरोहड़ थाना साल्हावास झज्जर, शिशनपाल उर्फ टमाटर वासी ढाणी फोगाट, हेमंत, सोमबीर, अनिल वासी भोजावास, सतपाल वासी दुबलधन, सोनू उर्फ जीपीएस वासी सुंदरह और उमेश वासी भोजावास को पहले गिरफ्तार किया गया था।

गांव गोमला निवासी सोनू ने थाना सदर कनीना को शिकायत दी थी कि वह शाम के समय गांव भोजावास के बस अड्डा पर बर्गर खा रहा था। उसने बताया कि उसी समय अंकुर उर्फ बोगा वासी भोजावास व क्रांति वासी भोजावास और 9-10 अन्य व्यक्ति पैदल आए और 4-5 लड़के पिस्टल, रिवॉल्वर और देशी कट्टा लिए हुए थे।

जिन्होनें आते ही शिकायतकर्ता के ऊपर एक दम गोलियां चलानी शुरू कर दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि अंकुर ने अपने हथियार से एक गोली छाती में मारी तथा क्रांति ने अपने हथियार से एक गोली दाहिनी कोच पर मारी तथा उनके साथियों ने भी गोलियां मारी। जो पीठ पर, हाथ वा शरीर पर गोलियां लगी, सभी ने जान से मारने की नीयत से गोलियां चलाई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि अंकुर वा क्रांति के साथ उसकी कुछ दिन पहले मामुली कहासुनी हुई थी, इसी रंजिश के कारण उन्होनें अपने साथियों के साथ मिलकर जान से मारने की नीयत से उसे गोलियां मारी थी। लोगों को आता देखकर वे छोड़कर भाग गये। शिकायत के आधार पर थाना सदर कनीना में मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए अबतक 14 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें :अवैध हथियार रखने वाला आरोपी गिरफतार, 315 बोर की अवैध पिस्तौल व एक रोंद बरामद

Connect With Us: Twitter Facebook