Absconded With A Canter Filled With 21 Tons Of Scrap : 21 टन स्क्रैप से भरा कैंटर लेकर फरार होने मामले में और दो आरोपी गिरफ्तार, 1 लाख रुपए बरामद

0
99
Absconded With A Canter Filled With 21 Tons Of Scrap

Aaj Samaj (आज समाज),Absconded With A Canter Filled With 21 Tons Of Scrap, पानीपत:  सीआईए वन पुलिस टीम ने स्क्रैप से भरा कैंटर लेकर फरार होने मामले में आरोपी ड्राइवर की निशानदेही पर वारदात में शामिल और दो आरोपियों को मंगलवार देर शाम करनाल से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान गुरमीत निवासी नंगला मेगा करनाल व सुदीप निवासी कुटोली इटावा यूपी के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महीपाल ने बताया कि थाना समालखा में प्रवीन अहमद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी विकास नगर समालखा ने शिकायत देकर बताया था कि उसके पास दो कैंटर है।

 

एक कैंटर पर धनसिंह उर्फ हर्षदीप निवासी हरिसिंह कॉलोनी नूरवाला ड्राइवर तैनात है। 9 मार्च को जौरासी से 21 टन लोहे की स्क्रैप लोड होने के बाद ड्राइवर धनसिंह कैंटर को लेकर पंजाब के गोबिंदगढ के लिए निकला था। 10 मार्च को फोन किया तो ड्राइवर धनसिंह से उसका संपर्क नहीं को पाया। कैंटर की लास्ट लोकेशन पंजाब के पटियाला की है। थाना समालखा पुलिस ने प्रवीन अहमद की शिकायत पर गुमशुदगी का अभियोग दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। 3 दिन बाद प्रवीन ने दोबारा से थाना समालखा में आकर बताया कि ड्राइवर धनसिंह स्क्रैप से लोड कैंटर को गोबिंदगढ ले जाने के बजाया कहीं ओर लेकर फरार हो गया है। दर्ज मामले में आईपीसी की धारा 407, 201, 120बी, 34 इजाद कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

 

सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया सीआईए वन पुलिस टीम ने बीते रविवार को आरोपी ड्राइवर हर्षदीप उर्फ धनसिंह व उसके साथी अंकित निवासी गीता कॉलोनी नूरवाला को करनाल से कैंटर सहित गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपने साथी गुरमीत निवासी नंगला मेगा करनाल व सुदीप निवासी कुटोली इटावा यूपी के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। आरोपियों के स्क्रैप को 5 लाख रुपए में बेचकर पैसों को बांट लिया था। पुलिस ने आरोपी अंकित के कब्जे से उसके हिस्से में आई 1 लाख रुपए की नगदी मे से बचे 50 हजार रुपए बरामद कर सोमवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया था जहां से आरोपी अंकित को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व फरार आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने व बची नगदी बरामद करने के लिए आरोपी हर्षदीप उर्फ धनसिंह को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था।

 

रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी हर्षदीप की निशानदेही पर मंगलवार देर सायं आरोपी गुरमीत व सुदीप को करनाल से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी हर्षदीप के कब्जे से 1.50 लाख व सुदीप से 1 लाख रुपए बरामद कर तीनों आरोपियों को बुधवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी हर्षदीप व सुदीप को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व आरोपी गुरमीत को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से उसके हिस्से में आई नगदी बरामद करने का प्रयास करेंगी।

 

Connect With Us: Twitter Facebook