Punjab Crime News : हथियारों सहित दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

0
56
Punjab Crime News : हथियारों सहित दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
Punjab Crime News : हथियारों सहित दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

पकड़े गए आरोपियों के संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ

Punjab Crime News (आज समाज), मुक्तसर : पंजाब में आपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुक्तसर पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए दो बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है और वे लॉरेंस-बिश्नोई गैंग के साथ संबंधित हैं। पकड़े गए आरोपियों से तीन विदेशी पिस्तौल, 20 कारतूस, दो मैगजीन तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

इस तरह मिली पुलिस को सफलता

एसएसपी अखिल चौधरी ने बताया कि फिरोजपुर रोड पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को रोका और उनकी तलाशी ली। इस तलाशी में एक युवक से एक पिस्तौल और 10 कारतूस मिले। दूसरे युवक के बैग से दो पिस्तौल व 10 कारतूस के साथ एक मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस को बरामद हथियारों में आॅस्ट्रिया की बनी ग्लॉक 9एमएम और चीन की पीएक्स5 स्टॉर्म व पीएक्स3 मॉडल की पिस्तौल शामिल हैं। वहीं दो मैगजीन भी बरामद हुई हैं।
विज्ञापन

इस तरह हुई आरोपियों की पहचान

पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुक्तसर के कोटली रोड गली नंबर 9 निवासी अवतार सिंह उर्फ लब्बा (21) तथा गांधी नगर गली नंबर 2 निवासी रवि कुमार (25) के रूप में हुई है। थाना सदर मुक्तसर पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी अवतार सिंह पर विभिन्न थानों में पहले से एनडीपीएस एक्ट और मारपीट के दो केस दर्ज हैं। पुलिस द्वारा कोर्ट से रिमांड हासिल कर अग्रिम जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : स्वास्थ्य क्षेत्र में उठाया अहम कदम : डॉ. बलबीर सिंह

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाएगी सरकार