आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। शहर के प्रसिद्ध देवी मंदिर के साथ कुंए वाली गली में गत दिवस दिनदहाड़े दो बदमाशों द्वारा पिस्तौल व चाकू के बल पर बाइक लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक बाजार से छोले-भटूरे लेकर वापस घर जा रहा था। रास्ते में उसके साथ यह वारदात हो गई। हालांकि दोनों बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। वहीं पीड़ित आकाश ने तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में कि वह देसराज कॉलोनी का रहने वाला है। वह कोरियर कंपनी में काम करता है।
छोले-भटूरे लेने के लिए गया था बाजार
5 जून को रविवार होने की वजह उसकी छुट्टी थी। घर पर छोले-भटूरे खाने का प्लान बना। इसलिए वह छोले-भटूरे लेने के लिए बाजार गया था। वापसी में जब वह देवी मंदिर के पास कुएं वाली गली में पहुंचा तो रास्ते में नाले के पास गली के मोड़ पर दो युवक पहले से ही खड़े थे। गली काफी तंग होने की वजह से वहां पर बाइक की गति धीमी थी। वह धीरे-धीरे गली में आगे की ओर बढ़ रहा था कि इसी दौरान एक युवक ने पीछे से उसका कॉलर पकड़ लिया और गर्दन पर चाकू तान दिया। तभी दूसरा युवक भी आ गया, जिसने पेट में साइड में पिस्तौल अड़ा दी और बाइक की चाबी निकाल ली।
बदमाश बाइक पर फरार होते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए
इसके बाद उन्होंने धमकाते हुए कहा कि बाइक छोड़ दे। उनकी धमकी के डर से आकाश बाइक से नीचे उतर गया। दोनों बदमाश बाइक पर सवार हुए और वहां से करीब 50 मीटर आगे पहुंचे, जहां उन्होंने अपने मुंह पर कपड़ा लपेटा और बाइक लेकर फरार हो गए। वहीं गली में एक फैक्टरी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश बाइक पर फरार होते हुए कैद हो गए। पीड़ित आकाश की शिकायत सीसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।