पकड़े गए आरोपियों का संबंध लंडा हरीके और सत्ता नौशहरा गिरोह से, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया काबू

Amritsar Crime News (आज समाज), तरनतारन। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे पंजाब पुलिस के अभियान को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पंजाब ने तरनतारन पुलिस के साथ साझा आॅपरेशन में आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लंडा हरीके और गैंगस्टर सतनाम सिंह उर्फ सत्ता नौशहरा गैंग के दो प्रमुख गुर्गों को जिला तरनतारन के गांव जवंदा के पास हुई संक्षिप्त गोलीबारी के बाद गिरफ्तार कर लिया।

यह जानकारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान महकप्रीत सिंह उर्फ महिक, निवासी गांव सेखवां, बटाला और युवराज सिंह उर्फ जग्गू, निवासी मुरादपुरा, तरनतारन के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से दो आधुनिक पिस्तौले – जिनमें एक 9 एमएम गलौक और एक .30 कैलिबर पीएक्स 30 शामिल है , के साथ-साथ जिंदा कारतूस और गोलियों के खोल भी बरामद किए हैं।

विदेशी हैंडलर्स के कहने पर कर रहे थे वारदात

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि दोनों को विदेशी हैंडलरों द्वारा पंजाब में टारगेट किलिंग करने की वारदातों को अंजाम देने के लिए काम सौंपा गया था। उन्होंने कहा, ह्यइन दोनों गुर्गों की गिरफ्तारी से पंजाब पुलिस ने प्रदेश में टारगेट किलिंग और कई अन्य सनसनीखेज अपराधों को टालने में सफलता हासिल की है। अतिरिक्त निदेशक जनरल पुलिस (एडीजीपी) एजीटीएफ प्रमोद बान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी महकप्रीत और युवराज तरनतारन में सरपंच के घर पर हुई गोलीबारी में भी शामिल थे।

सरपंच के घर बाहर गोलीबारी की थी

26 और 27 मार्च 2025 की दरमियानी रात को दो बाइक सवार नौजवानों ने गांव नौशहरा पन्नूआं के सरपंच के घर बाहर गोलीबारी की थी। एडीजीपी ने कहा कि एआईजी संदीप गोयल की निगरानी में एजीटीएफ की टीमों और एसएसपी अभिमन्यू राणा की देखरेख में तरन तारन पुलिस की टीमों ने सरपंच के घर के बाहर हुई गोलीबारी मामले में शामिल आरोपियों की पैरवी कर रहीं थीं तब पुलिस को नौशहरा पन्नू के क्षेत्र में घूम रहे दोनों आरोपियों की गुप्त सूचना मिली।

एआईजी संदीप गोयल ने कहा कि तेजी से कार्रवाई करते हुए एजीटीएफ और तरनतारन पुलिस टीमों ने दोनों आरोपियों का पीछा किया। गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पार्टी पर गोलीबारी की, जिसके कारण पुलिस टीमों ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। एसएसपी अभिमन्यू राणा ने कहा कि गोलीबारी के दौरान दोनों आरोपियों को गोलियां लगी और उन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी पंजाब के लिए अहम : डीजीपी

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : 124 नशा तस्कर चढ़े पंजाब पुलिस के हत्थे