Punjab Crime News : अत्याधुनिक हथियारों सहित दो बदमाश गिरफ्तार

0
126
Punjab Crime News : हथियारों सहित दो बदमाश गिरफ्तार
Punjab Crime News : हथियारों सहित दो बदमाश गिरफ्तार

मोहाली और फरीदकोट पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर हासिल की सफलता

Punjab Crime News (आज समाज), फरीदकोट : प्रदेश में अपराधियों की धरपकड़ का अभियान पंजाब पुलिस द्वारा लगातार चलाया जा रहा है। इसके चलते पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है और बड़ी संख्या में अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। प्रदेश पुलिस को एक ऐसी ही सफलता उस समय हाथ लगी जब मोहाली एजीटीएफ और फरीदकोट पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया।

ये भी पढ़ें : Punjab News : नवजोत सिद्धू का पाकिस्तान दौरा स्थगित

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : आज पंजाब में हर तरफ विकास की बयार : केजरीवाल

इस दौरान पुलिस की टीमों ने कई आपराधिक मामलों में संलिप्त दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की जो कि विदेश में बैठे गैंगस्टर के इशारों पर अपराध कर रहे थे। इस संबंधी जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि एसएसओसी मोहाली ने एजीटीएफ और फरीदकोट पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान में कनाडा स्थित गैंगस्टर अर्श दल्ला के दो प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी पंजाब ने ट्वीट कर इस सफल आॅपरेशन की जानकारी साझा की। यह गिरफ्तारी फरीदकोट में हुए गुरप्रीत सिंह हरि नौ की हत्या के मामले में हुई है, जिसमें इन दोनों आरोपियों का नाम सामने आया था।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : बुलेट के पटाखे चलाने पर विवाद, तीन की हत्या

ये भी पढ़ें : Punjab News : करोड़ों रुपए के घोटाले में ठेकेदार राजस्थान से गिरफ्तार

7 नवंबर को ग्वालियर में की थी हत्या

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने अर्श दल्ला के निर्देश पर 7 नवंबर, 2024 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में जसवंत सिंह गिल की भी हत्या की थी। हत्या के बाद दोनों आरोपी पंजाब लौट आए, जहां उन्हें खरड़ के पास से पकड़ लिया गया। उनकी गिरफ्तारी से राज्य में एक और संभावित हत्या की साजिश नाकाम हो गई है। पुलिस ने इनके पास से दो अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस टीमें पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है ताकि उनके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाकर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा सके।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : हथियारों के बल पर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयार की स्ट्रेटजी