• ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रेक किनारे ले रहे थे सेल्फी
    इशिका ठाकुर,करनाल:
    करनाल के गांव डिंगा खेड़ा घोगड़ीपुर फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो नाबालिगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रेक किनारे सेल्फी ले रहे थे और उसी समय यह हादसा हुआ, जबकि परिजन बता रहे है कि लाइन क्रॉस करते समय हादसा हुआ है।
Two minor boys died after being hit by a train

जानकारी के अनुसार वीरवार शाम को गांव रेंरकलां निवासी तुषार व करनाल की मंगल कालोनी निवासी नवीन घोघड़ीपुर फाटक को क्रॉस करके जा रहे थे। तभी अचानक ट्रेन आई और दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और उन्होंने स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद GRP मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया।

परिजनों का कहना ये

परिजन केवल ने बताया कि तुषार और नवीन घोघड़ीपुर फाटक को क्रॉस करके निकल रहे थे। तभी अचानक ट्रेन आई और दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शवों को पुलिस कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में लेकर पहुंची है। जहां मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। दोनों युवक कुड़ा बीनने का काम करते थे। बताया जा रहा है कि दोनों रेलवे ट्रेक के किनारे सेल्फी ले रहे थे।

पुलिस कर रही मामले की जांच

जांच अधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि घोघड़ीपुर फाटक के पास लाइन क्रॉस करते वक्त ट्रेन की चपेट में दो नाबालिग आ गए थे। जिनकी मौत हो गई है। दोनों दोनों पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। दोनो नाबालिग रेलवे ट्रेक के किनारे ईयर फोन लगाकर सेल्फी ले रहे थे।

ये भी पढ़ें : NHAI द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ता के पेट्रोल पंप के सामने की गई कार्रवाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष

ये भी पढ़ें :नारनौल ब्रांच में बहेगा 200 क्यूसिक अधिक पानी

ये भी पढ़ें :डॉक्टर की ट्रेनिंग कर रहे युवक ने व्हाट्सएप ग्रुप में किया मैसेज, भाई मुझे माफ़ कर दो ,और कर ली आत्महत्या

Connect With Us: Twitter Facebook