Two Minor Accused Of Theft Arrested : एग्जॉस्ट फैन के रास्ते दुकान में घूसकर चोरी करने वाले दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

0
101
  • चोरीशुदा एक की- पेड मोबाइल फोन, 3200 रूपए, 4 कमीज, 1 बैग व 2 लोवर बरामद

 

Aaj Samaj (आज समाज),Two Minor Accused Of Theft Arrested,पानीपत: सीआईए वन पुलिस टीम ने बापौली में स्थित स्पोर्ट्स वियर की दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों को सनौली अड्डे से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों की पहचान नाबालिग के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम को रविवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के दो युवक सनौली अड्डे पर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिश देकर दोनों युवको को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान नाबालिग के रूप में बताई। डिटेन करने पर दोनों नाबालिग ने बापौली में 29 अगस्त की रात स्पोर्ट्स वियर की दुकान में एग्जॉस्ट फैन के रास्ते घूसकर दुकान से 570 रूपए, जूते व स्पोर्टस के कपड़े चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना बापौली में सतीश निवासी बापौली की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

 

थाना बापौली में सतीश पुत्र छोटूराम निवासी बापौली ने शिकायत देकर बताया था कि बापौली में संजय पार्क के पास उसने स्पोर्टस वियर की दुकान की हुई है। 29 अगस्त की देर शाम वह दुकान को बंद कर घर चला गया था। सुबह दुकान खोली तो एग्जॉस्ट फेन लटका हुआ मिला। उसने दराज खोलकर देखा उसमें रखी 1 लाख 82 हजार रूपए की नकदी नही मिली। सामान चैक करने पर एक की-पेड वाला मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क, जूते, चप्पल व काफी सारा खेल का सामान गायब था। अज्ञात चोर रात के समय एग्जॉस्ट फैन के रास्ते दुकान में घूसकर उक्त नकदी व सामान चोरी कर ले गए। शिकायत पर थाना बापौली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

 

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि डिटेन के दौरान दोनों नाबालिग आरोपियों ने बताया उन्होंने दुकान से चोरी किए 570 रूपए खाने पीने में खर्च कर दिए व 4 कमीज, एक बैग व दो लोवर अपने पास रखकर बाकी के कपड़े राह चलते अज्ञात युवकों को 3200 रूपए में बेच दिए। पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा की- पेड वाला एक मोबाइल फोन, 3200 रूपए, 4 कमीज, एक बैग व दो लोवर बरामद कर दोनों नाबालिग आरोपियों को रविवार को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हे बाल सुधार गृह मधुबन भेजा गया।

 

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 20 November 2023: रिश्तों में बाहरी लोगों की दखलअंदाजी से रहें सावधान, बाकी जाने अपना राशिफल

यह भी पढ़ें  : Drug Free Haryana अभियान तहत पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी,

Connect With Us: Twitter Facebook