नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सेना आतंकियों को पूरी तरह साफ करने में लगी है। इसी क्रम में कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़जारी है। सेना औ पुलिस मिलकर इस आपरेशन को अंजाम दे रही है। खबर के मुताबिक अब तक मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। सेना की 34 आरआर, सीआरपीएफ और कुलगाम पुलिस इस मुठभेड़ में शामिल है। इस आपरेशन का अंजाम देने के साथ ही मोबाइल और इंटरनेट सेवा को कुलगाम और शोपियां जिले में अस्थायी रूप से बंद किया गया है। जिससे किसी तरह की अफवाह न फैल सके। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है। मारे गए आतंकियों की शिनाख्त अभी नहीं हुई है। गौरतलब है कि सेना को मीरवानी हपोरा इलाके में कुछ आतंकियों के होने की सूचना मिली जिस पर इस इलाके को सुरक्षाबलों द्वारा घेर लिया गया। इसके बाद तलाशी अभियान को शुरू किया गया जिसकेबाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। अभी दोनों ओर से फायरिंग हो रही है।