Sangrur News : लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार 

0
160
लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार 
लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार 
Sangrur News (आज समाज) संगरूर /सुनाम ऊधम सिंह वाला : सुनाम में दिन-ब-दिन लूटपाट की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। इस सबंधी डीएसपी संगरूर जतिंदर सिंह ने बताया कि पिछले 29 जुलाई को  जगरूप सिंह निवासी सुनाम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने उसका मोबाइल फोन और नकदी लूटकर फरार हो गए। मामले की जांच के दौरान गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस स्टेशन सुनाम उधम सिंह के SHO इंस्पेक्टर प्रतीक जिंदल और सब. इंस्पेक्टर दविंदर सिंह  नई अनाज मंडी सुनाम के साथ अभिषेक उर्फ ​​अभि और लक्की खन्ना दोनों निवासी सुनाम को काबू कर के जगरूप सिंह का चोरी किया गया मोबाइल फोन और घटना के दौरान इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई।
डीएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मुकदमे में वांछित एक अन्य आरोपी विशाल उर्फ ​​विशु निवासी सुनाम की गिरफ्तारी के लिए तलाश  की जा रही है इस मौके पर  इंस्पेक्टर जतिंदरपाल सिंह   प्रतीक जिंदल और सब इंस्पेक्टर दविंदर सिंह उपस्थित थे