Assembly Elections-2024, करनाल,प्रवीण वालिय: विधानसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष ढंग से करवाने के लिए जिला पुलिस कप्तान मोहित हाण्डा के निर्देशन में कार्य करते हुए मंगलौरा पुलिस चौंकी की टीम द्वारा बिती रात गुप्त सुचना के आधार पर मंगलौरा नाका पर 1500 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक के साथ दो शराब तस्करों रणजीत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह वासी बुढ़ीयारपूर, औरंगाबाद, बिहार हाल किरायेदार डेराबस्सी, पंजाब और सुजीत पुत्र कृष्ण सिंह वासी अनीया, औरंगाबाद, बिहार को गिरफतार किया गया। पुलिस टीम द्वारा दोनों तस्करों के खिलाफ थाना मधुबन में मुकदमा नंबर 376 दिनांक 11.09.2024 धारा आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया।
इन्चार्ज मंगलौरा चौंकी स.उप निरीक्षक रोहताश सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनावों को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए व अपराधीक गतिविधियों पर रोक लगाकर अपराधीयों में भय उत्पन्न करने के लिए उतरप्रदेश सीमा पर नाकाबंदी करके निरंतर वाहनों की चैकिंग की जा रही है। दौराने नाकाबंदी बिती रात उन्हें उपरोक्त अवैध शराब से भरे ट्रक के संबंध में सुचना प्राप्त हुई जो उनके द्वारा अपनी पूरी टीम को सजग किया गया व रात करीब 1ः00 बजे जब वह ट्रक मंगलौरा नाका पर पहुंचा तो उसे काबू कर लिया गया व उक्त आरोपीयों को गिरफतार किया गया।
पुलिस पूछताछ पर आरोपीयों ने बताया कि वह अवैध अंग्रेजी शराब के इस ट्रक को डेराबस्सी पंजाब से लेकर आए थे और उन्होंने इसे आध्रप्रदेश में पहुंचाना था। ए.एस.आई. रोहताश सिंह ने कहा कि अपराध व अपराधीयों को किसी भी सुरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा व पुलिस की इस प्रकार की कार्यवाही भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…