Two Lashkar terrorists killed in Anantnag, arms also recovered: अनंतनाग में लश्कर के दो आतंकियों ढेर, हथियार भी बरामद

0
249

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से लगातार अशांति फैलाने का प्रयास करता रहा है। आतंकियों को ट्रेनिंग देकर लगातार पाकिस्तान भारत की सीमा में भेजता है। भारतीय सीमा में सेना लगातार आतंकियों का सफाया करती जा रही हैं। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों और आतंकी के बीच बिजबेहरा के संगम इलाके में फायरिंग शुरू हुई। सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयब्बा के दो आतंकियों का मार गिराया था। समाचार एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के हवाले से कहा है कि इस आॅपरेशन में, पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवान संयुक्त रूप से शामिल थे। आतंकवादियों के पास से हथियार और गोलाबारूद बरामद किए गए हैं। शुक्रवार की देर रात बिजबेहरा के संगम में गोलीबारी के दौरान शनिवार तड़के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया।