नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
श्री रामलीला परिषद में श्रृंगार गृह के साथ लगते हॉल के निर्माण के लिए कमलेश देवी बोहरा व मधुकर वशिष्ठ सेवानिवृत्त उपनिदेशक मत्स्य पालन विभाग हरियाणा ने स्वर्गीय ओमप्रकाश किशनचंद बोहरा स्मृति हॉल के निर्माण के लिये दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चैक परिषद कार्यकारिणी को प्रदान किया।
स्व. ओमप्रकाश किशनचंद बोहरा की स्मृति में बनेगा हॉल
गौरतलब है कि मधुकर वशिष्ठ, अनिता भास्कर व हितेन्द्र बोहरा सहित परिवार के सदस्यों ने स्वर्गीय ओमप्रकाश किशनचंद बोहरा की स्मृति में एक हॉल का निर्माण करवाने का संकल्प लेकर परिषद परिवार को दो लाख रुपए की राशि निर्माण कार्य हेतु भेंट की।
रविवार को श्रीमती कमलेश बोहरा ने अपने निवास स्थान पर परिषद के संरक्षक अनिल कौशिक, प्रबंधक राजेश लावणीया, नगरपालिका के पूर्व प्रधान रामचंद्र जांगड़ा, कार्यकारी प्रधान अमित मिश्रा, गिरीश कानौडिया, सुनील यादव को भेंट किया। उपरोक्त हॉल का उद्घाटन शीघ्र ही श्रीमती कमलेश बोहरा द्वारा किया जाएगा। परिषद कार्यकारिणी ने बोहरा परिवार का आभार प्रकट किया।
यह भी पढ़ें –रक्तदान शिविर में 123 यूनिट रक्त संग्रहित
यह भी पढ़ें – अटेली के गांव रात में राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग की रेड
यह भी पढ़ें – आईजी व एसपी उतरे सड़को पर, शहर में की पैदल गश्त
Connect With Us: Twitter Facebook