बठिंडा में निजी कंपनी के ड्रा फंक्शन की पार्टी में भाग लेने गए थे युवक
Punjab Crime News (आज समाज), फाजिल्का : जिले के शहर जलालाबाद के पास हुए एक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह हादसा चलती कार का अचानक टायर फटने के कारण हुआ। जैसे ही कार का टायर फटा तो यह अनियंत्रित होकर सड़क पर कई बार लुढ़कती हुई किनारे बने गड्ढÞों में जा गिरी। हादसा इतना भयंकर था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि तीसरा युवक फरीदकोट अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
निजी कंपनी के ड्रा समारोह से लौट रहे थे युवक
बताया जा रहा है कि कार सवार युवक आपस में दोस्त थे और बठिंडा में निजी कंपनी के ड्रा फंक्शन की पार्टी में भाग लेने गए थे। पार्टी समाप्त होने के बाद वे वापस घर की तरफ लौट रहे थे। जैसे ही जलालाबाद के गांव लमोचड़ कलां के पास फिरोजपुर हाईवे पर कार पहुंची तो अचानक उसका टायर फट गया। इसके बाद कार अनयंत्रित हो गई। कार सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हुआ है। हादसे के दौरान कार में तीन लोग सवार थे। से लौट रहे थे। तभी गांव लमोचड़ कलां के पास कार का टायर फट गया।
टायर फटने के बाद गाड़ी कई बार पलटी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के चिथड़े उड़ गए। हादसे में साजन मदान और शुभम धूड़िया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका तीसरा साथी गुरविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को इलाज के लिए फरीदकोट रेफर किया गया है। मृतकों के परिजनों ने बताया कि बठिंडा से लौटते समय कार में चार दोस्त सवार थे। चारों पार्टी से लौट रहे थे। इनमें से को जलालाबाद में गाड़ी से उतार दिया था। इसके बाद तीन लोग फाजिल्का की तरफ जा रहे थे।
ये भी पढ़ें : Today Breaking News : देश के गृह मंत्री का आज करेंगे कुंभ स्नान
ये भी पढ़ें : Maha Kumbh Update : आज 14 करोड़ पार कर सकता है श्रद्धालुओं का आंकड़ा