सेक्टर17 की झुग्गियों में लगी आग, दो सौ झुग्गियां जलकर राख

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में एक दर्दनाक हादसा उस समय घटित हुआ जब रोहिणी सेक्टर-17 में झुग्गियों में आग लग गई। हालांकि यह घटना दिन के समय हुई लेकिन फिर भी इसमें जनहानि हो गई। दरअसल झुग्गियां आपस में सटी हुई थी जिसके चलते आग तेजी से फैली और जब तक अग्निशमन कर्मी इसपर काबू पाते तब तक करीब दो सौ झुग्गियां जलकर राख हो चुकी थीं।

इस हादसे में दो मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। बताया जा रहा है कि आग के चपेट में आने से कई बकरियां और मुर्गे की भी जलकर मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 26 गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है।

सूचना मिलते ही एक्टिव हुआ दमकल विभाग

मृत मासूमों की पहचान चार साल के आलम शेख और तीन साल की सादिया के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवक की पहचान शबुल शेख के रूप में हुई है। दोनों बच्चे परिजनों के साथ झुग्गी में रहते थे। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11.55 में रोहिणी सेक्टर 17 के श्री निकेतन अपार्टमेंट के पास स्थित झुग्गी में आग लगने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही दमकल की एक दर्जन गाड़ियां मौके पर भेजी गई। मौके पर पहुंचे दमकल अधिकारियों ने देखा कि आग तेजी से वहां स्थित सैकड़ों झुग्गियों में फैल गई है। झुग्गी से लगातार सिलेंडर के धमाके हो रहे थे। जिससे आग तेजी से फैल रही है। इसी बीच लोगों को बचाने के क्रम में एक युवक घायल हो गया। जिसे पुलिस ने तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर काफी भीड़ जमा थी।

झुग्गियों में एक हजार के करीब लोग रहते थे

स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां दो सौ से अधिक झुग्गियां थी। इसमें करीब एक हजार से अधिक लोग रहते थे। यहां रहने वाले ज्यादातर लोग कबाड़ खरीदने और बेचने का काम करते थे। झुग्गी के भीतर ही कई कबाड़ गोदाम और अन्य दुकानें भी थी। स्थानीय निवासी अली शेख ने बताया कि आगजनी में यहां कुछ भी नहीं बचा। झुग्गियों के साथ दुकानें भी जलकर राख हो गई।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : कोंडली नहर में डूबे दो युवक, एक की मौत