Saharanpur News: सहारनपुर में करंट लगने से हरियाणा के दो कांवड़ियों की मौत

0
148
सहारनपुर में करंट लगने से हरियाणा के दो कांवड़ियों की मौत
सहारनपुर में करंट लगने से हरियाणा के दो कांवड़ियों की मौत

कैथल के रहने वाले थे दोनों कांवड़िये
नलकूप के तार से ट्रैक्टर में दौड़ा करंट
Saharanpur News (आज समाज) सहारनपुर: सहारनपुर में दो कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई है। दोनों कांवड़िये ट्रैक्टर में सवार होकर वापस लौट रहे थे। ट्रैक्टर में लगी लोहे की रॉड नलकूप में जाने वाले तार से टकरा गई। जिससे ट्रैक्टर में करंट दौड़ गया। दोनों कांवड़िए हरियाणा के कैथल के रहने वाले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रात दो बजे करीब की घटना है। मामला थाना सरसावा क्षेत्र का है। सरसावा थाना क्षेत्र के रुड़की पंचकूला नेशनल हाईवे की नीचे अहमदपुर गांव के समीप करंट लगने से दो कावड़ियों की मौत हो गई। दोनों कावड़िए ट्रैक्टर पर सवार होकर हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गांव लोट रहे थे। पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया हैं। मृतकों के परिजन भी सहारनपुर पहुंच गए हैं। हादसा सोमवार रात दो बजे हुआ हैं। हरियाणा के कैथल के गांव सीवन निवासी कुलदीप पुत्र शानुराम और लखन पुत्र सुरेश अपने गांव के अन्य कावड़ियों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस गांव लौट रहे थे। जब वह रुड़की पंचकूला नेशनल हाईवे पर सरसावा थाना क्षेत्र में अनजाने में रुड़की पंचकूला नेशनल हाईवे पर सरसावा के नजदीक अहमदपुर गांव की ओर जाते कच्चे रास्ते पर उतर गए। ट्रॉली में लगा लोहे का पाइप नलकूप पर जाते बिजली के तारों से टकरा गया। जिससे ट्रॉली में करंट आ गया। ट्रॉली में बैठे लोगों को करंट का झटका लगा। परंतु जो दो युवक ट्रॉली से बाहर जमीन पर खड़े थे अर्थिंग मिलने पर दोनों झुलस गए। जानकारी मिलने पर पुलिस तथा एंबुलेंस मौके पर पहुंची तथा दोनों झुलसे कांवड़ियों को उठाकर मेडिकल कॉलेज ले गई। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। ट्रैक्टर में सवार अन्य कावड़ियों ने बताया कि हाईवे पर पहुंचकर वह लोग रास्ता भटक गए थे। रात को दो बजे सड़क पर कोई रास्ता बताने वाला भी नहीं दिख रहा था। इसलिए चालक ने ट्रैक्टर को कच्चे रास्ते पर उतार दिया। जहां पर बिजली के तार नीचे लटके हुए थे। तार ट्रैक्टर में टकरा गए और हादसा हो गया।

गूगल मैप ने गलत रास्ते पर उतारा

जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर पर करीब 25 कांवड़िए थे। ट्रैक्टर पर बैठे कांवड़ियों के दो साथी बाइक से पहले से निकल गए थे। जिसके बाद बाइक सवार कांवड़ियों ने ट्रैक्टर के कांवड़ियों को गुगल लोकेशन भेजी। ट्रैक्टर पर बैठे कांवड़िये गूगल मैप के अनुसार जा रहे थे। जिस कारण वो गलत रास्ते पर उतर गए। ट्रैक्टर के आगे चले रहे दोनों कांवड़ियों को अर्थिंग मिली और जिस कारण वो झुलस गए। जबकि ट्रैक्टर पर सवार कांवड़ियों को भी झटका लगा। हालांकि ट्रैक्टर में बैठे बुजुर्ग कांवड़ियों ने गलत रास्ता होने के बात कही। लेकिन युवक कांवड़ियों ने उनकी एक नहीं सुनी और गूगल मैप के आधार पर गलत रास्ते पर उतर गए।