Two Indian students die due to drowning in Turner fall in America: अमेरिका में दो भारतीय छात्रों की टर्नर फॉल में डूबने से हुई मौत

0
257

ओकलाहोमा। अमेरिका में दो भारतीय छात्रों की ओकलाहोमा में डेविस के टर्नर फॉल में डूबने से मौत हो गई। एक छात्र झील के नीचे तालाब में डूब रहा था और दूसरा छात्र उसे बचाने के लिए उसमें कूद गया।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने जैकेट पहन रखी थी। राज्य चिकित्सकीय परीक्षा अधिकारी ने छात्रों की पहचान 23 वर्षीय अजय कुमार कोयालामुदी और 22 वर्षीय तेजा कौशिक वोलेती के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि वे दोनों भारतीय नागरिक हैं, जो आर्लिंग्टन में टेक्सास विश्वविद्यालय के छात्र थे।