गुरदासपुर : हरियाणा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में गुरदासपुर-अमृतसर नेशनल हाईवे पर दो घंटे लगाया जाम

0
384
गगन बावा, गुरदासपुर :
गत दिवस हरियाणा व अमृतसर में शांतिपूर्वक रोष प्रदर्शन कर रहे किसान नेता किए गए लाठीचार्ज के विरोध में आज पूरे पंजाब में दोपहर 12 से दो बजे तक नेशनल हाईवे व मुख्य मार्गों पर किसानों द्वारा जाम लगाने का आह्वान था। इसी के चलते जहां गुरदासपुर-पठानकोट जीटी रोड को किसान नेताओं ने जाम किया, वहीं दोपहर 12 से दो बजे तक किसान नेताओं ने गुरदासपुर-अमृतसर नेशनल हाईवे भी जाम किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा किसान नेताओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसान नेताओं ने अपना दो घंटे का धरना पूरा समय लगाया। इस दौरान हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी लाइनें लग गई। हालांकि जाम लगने के कुछ देर बाद ही पुलिस विभाग द्वारा वाहनों को डिवर्ट कर दिया और कुछ वाहनों को जाम से पहले पीछे ही रोक लिया गया।
किसान संगठनों के आह्वान पर रविवार को गुरदासपुर-अमृतसर नेशनल हाईवे पर जाम लगाने वाले अपना पंज-आब फेडरेशन के नेताओं द्वारा जाम लगा दिया गया जोकि दोपहर दो बजे हटाया गया। किसान नेताओं ने कहा कि हरयाणा में जो किसानों पर लाठीचार्ज हुआ है उसे भाजपा ने पहले से प्लान कर रखा था इसीलिए एक एसडीएम का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह पुलिस कर्मचारियों को आदेश दे रहा है कि किसानों पर लाठीचार्ज किया जाए और किसानों के हाथ पैर तोड़ दिए जाएं। इससे साफ हो गया है भाजपा किसानों को बदनाम करने लिए ऐसे हथकंडे अपना रही है। किसान नेताओं ने जाम लगाने के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मांग की कि किसानों पर लाठीचार्ज का आदेश देने वाले एसडीएम को बर्खास्त किया जाए।