Two Girls Die in Fire
आज समाज डिजिटल, इंदौर (मध्य प्रदेश)
सोमवार रात एक झुग्गी में आग लगने से दो युवतियों की जलकर मौत हो गई। आग पहले एक झोपड़पट्टी में लगी और बाद में तेजी से दूसरे हिस्सों में फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल और राजेंद्र नगर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस आगजनी में पहली झुग्गी बस्ती सोनू मेधा की थी, जिसकी 6 साल की और 4 साल की बेटियां दोनों जलकर राख हो गईं। वहीं, दर्दनाक घटना में कुछ मवेशी भी जलकर मर गए।
आग को बुझाना मुश्किल था : सौम्या जैन Two Girls Die in Fire
पुलिस (एसीपी), सौम्या जैन ने कहा कि आग को बुझाना मुश्किल था क्योंकि दमकल वाहनों को झुग्गी तक पहुंचने का रास्ता नहीं मिला। लड़कियों के शवों को बाहर निकाला जा रहा है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है और उसके बाद जांच की जाएगी।
शुरुआती पूछताछ में पता चला कि सोनू और उसके परिवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते जानबूझकर आगजनी की गई।
Two Girls Die in Fire
Also Read : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का शुभंकर जर्सी और गान लॉन्च