Mohali Crime News : हथियारों सहित दो गैंगस्टर चढ़े पुलिस के हत्थे

0
103
Mohali Crime News : हथियारों सहित दो गैंगस्टर चढ़े पुलिस के हत्थे
Mohali Crime News : हथियारों सहित दो गैंगस्टर चढ़े पुलिस के हत्थे

आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे पकड़े गए आरोपी

Mohali Crime News (आज समाज), मोहाली : प्रदेश को अपराध मुक्त करने के लिए प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मोहाली पुलिस को उस समय कामयाबी मिली जब उसने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर्स को हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया। जिस समय पुलिस ने गैंगस्टर्स को गिरफ्तार किया उस समय वे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई ताकि उनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके।

आरोपियों से दो पिस्टल और 18 कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत उन्हें गिरफ्तार किया है। पकड़े गए एक आरोपी की पहचान गुलशन कुमार निवासी पीर गिरी दिल्ली के तौर पर हुई है। एएसआई जतिंदर पाल गिल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गुलशन अपने दो साथियों के साथ किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस ने सर्च के दौरान आरोपियों को काबू कर लिया।

इधर अजनाला में पुलिस थाना उड़ाने की कोशिश

अमृतसर के अंतर्गत आते अजनाला में पुलिस थाने के नजदीक विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया। दरअसल इन विस्फोटकों को सबसे पहले वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा। गनीमत यह रही की किसी ने इन विस्फोटकों के साथ छेड़छाड़ नहीं की। लोगों ने इसकी सूचना सीधे पुलिस थाने में दी।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : मैं गिद्दड़बाहा से जीत कर दिखाउंगा : मनप्रीत

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : जनता ने भाजपा को आईना दिखाया : राजा वड़िंग

सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस तुरंत विस्फोट निरोधी दस्ते को लेकर मौके पर पहुंची और विस्फोटकों को जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि जो आईईडी पुलिस ने जब्त की है उसमें विस्फोटक काफी ज्यादा था। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। बता दें कि पहले मोहाली फिर तरणतारण और अब अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर आईईडी रखना सुरक्षा एजेंसी के लिए चुनौती है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : किसानों को रोकने के बजाय केंद्र उनके मुद्दे हल करे : मान

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव से मजबूत हुई आप, कांग्रेस से छीनी तीन सीट