Delhi Crime News : मुठभेड़ के बाद हथियारों सहित दो गैंगस्टर काबू

0
162
Delhi Crime News : मुठभेड़ के बाद हथियारों सहित दो गैंगस्टर काबू
Delhi Crime News : मुठभेड़ के बाद हथियारों सहित दो गैंगस्टर काबू

एक के पैर में लगी गोली, कई आपराधिक मामलों में वांछित थे दोनों बदमाश

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो गैंगस्टर को काबू करने में सफलता हासिल की है। ये दोनों सद्दाम गौरी गैंग से संबंधित है और कई आपराधिक मामलों में पुलिस को इनकी तलाश थी। पुलिस ने इनके पास से दो सेमी आॅटोमेटिक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और दो खाली खोखे बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने जब इन दोनों को पकड़ने की कोशिश की तो दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए जब पुलिस ने फायरिंग की तो इनमें से एक घायल हो गया जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंधी जानकारी देते हुए डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि जिस बदमाश के पैर में गोली लगी है उसकी पहचान सूरज के रूप में हुई है। जबकि दूसरे की पहचान फैज उर्फ पठान के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें : Delhi News Today : दिल्ली-एनसीआर में हाइब्रिड मोड पर खुलेंगे स्कूल

दोनों का है आपराधिक रिकॉर्ड

इस संबंधी जानकारी देते हुए डीसीपी ने बताया कि सूरज मर्डर, डकैती, स्नैचिंग, आर्म्स एक्ट इत्यादि के कई मामलों में शामिल रहा है। पुलिस को इसकी द्वारका नॉर्थ और द्वारका साउथ थाना के चार मामलों में तलाश थी इसका साथ ही फैज भी पहले से दो मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने जब बदमाशों को सरेंडर करने को कहा तो सूरज ने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाकर दबोचा। यह दोनों अपने विरोधी गैंग के बदमाश की हत्या करने के लिए निकले थे। जैसे ही बिंदापुर जेजे कॉलोनी इलाके में पहुंचे पुलिस ने घेर लिया। मुठभेड़ में सूरज के बाएं पैर में गोली लगी है। उसे दिन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस उनके गिरोह के बारे में जानकारी जुटाएगी ताकि और भी गिरफ्तारी की जा सके।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली के लाखों बुजुर्गों को आप सरकार ने दी खुशखबरी

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : यमुना में प्रदूषण, एमसीडी और डीजेबी पर 50 करोड़ जुर्माना