Narnaul News: जोहड़ में नहाने गए दो दोस्त डूबे

0
96
जोहड़ में नहाने गए दो दोस्त डूबे
जोहड़ में नहाने गए दो दोस्त डूबे

Narnaul News: (आज समाज) नारनौल: हरियाणा के नारनौल के अटेली क्षेत्र के गांव घड़ी (खारीवाडा) के जोहड़ में शनिवार को नहाने उतरे दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार की टीम, दमकल विभाग के कर्मी व ग्रामीण दोनों किशोरों को बाहर निकालने में जुट गए, लेकिन गोताखोरों के अभाव में काफी देर बाद एक किशोर का शव मिल सका। इसके बाद दूसरे किशोर का शव शाम करीब 4:30 बजे मिला। दोनों युवक दसवीं कक्षा के छात्र थे। प्रेम प्रकाश राजकीय उच्च विद्यालय घड़ी में पढ़ता था, वहीं दूसरा युवक गौरव इंडस वैली दौंगड़ा अहीर में शिक्षा ग्रहण कर रहा था। जानकारी के अनुसार, गांव घड़ी निवासी 15 वर्षीय गौरव व 16 वर्षीय प्रेमचंद गांव के ही जोहड़ में दोपहर करीब 1 बजे नहाने के लिए उतरे थे, लेकिन उनको क्या पता था कि यह पानी उन पर काल बनकर टूटेगा। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रकाश को तैरना कम आता था, जब अधिक पानी के कारण वह डूबने लगा तो गौरव उसे बचाने के प्रयास कर रहा था, लेकिन दोनों ही पानी में डूब गए। गांव के दो युवकों की दर्दनाक मौत के कारण गांव में माहौल गमगीन बना हुआ है। बताया जा रहा है कि यह जोहड़ नहरी पानी से जुड़ा हुआ है, साथ ही बारिश के कारण पानी की गहराई करीब 20 से 25 फीट है। करीब 3 बजे प्रेम प्रकाश का शव निकाल लिया गया था, इसके बाद करीब 4:30 बजे गौरव का शव मिला। इन दोनों शवों को पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से नारनौल सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। एक ही गांव के दो किशोरों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। दो दिन पहले भी नारनौल में एक युवक की तालाब में नहाते समय डूबने से मौत हो गई थी, जिसका शव 14 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया था।