Aaj Samaj (आज समाज), Two Friends Committed Suicide in Panipat, पानीपत : जिला सोनीपत के गांव मदीना के रहने वाले दो दोस्तों ने पानीपत के एक होटल के कमरे के अंदर जहरीला पदार्थ सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। शवों के कमरे में पड़े होने की सूचना होटल कर्मचारियों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। दोनों टीमों ने मौके से सभी जरूरी साक्ष्य जुटाए और शवों को वहां से सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां पोस्टमार्टम के लिए शवों को शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।

दोनों ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया

पुलिस प्रारंभिक जांच के मुताबिक जीटी रोड स्थित नई अनाज मंडी के पास रॉयल होटल है, जिसमें 20 अगस्त की शाम करीब 5:30 बजे दो युवकों ने कमरा लिया था। मृतकों की पहचान साहिल पुत्र राममेहर व अमन पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी गांव मदीना, जिला सोनीपत के रूप में हुई है। दोनों ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया है। दोनों के शव कमरे के बेड पर पड़े हुए थे। एक मृतक अर्धनग्न अवस्था में था। दूसरे युवक ने कपड़े पहने हुए थे। वहीं, बेड के पास में ही फर्श पर उल्टी भी की हुई थी। बेड पर एक पानी की बोतल व कंबल भी पड़ा हुआ था।

मृतकों के पास सल्फास भी पड़ा था

जानकारी देते हुए सेक्टर 29 थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि रॉयल होटल संचालक सतीश ने उन्हें सूचना दी कि 20 अगस्त की शाम को दो युवकों ने कमरा लिया था। इसके बाद से वे कमरे में ही हैं। सुबह से उनको कई बार फोन कर चुके हैं, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिल रहा है। कमरा भी खटखटाया गया, लेकिन खोला नहीं है। न ही उन्होंने खाने के लिए कुछ ऑर्डर किया। कमरे के भीतर रखे इंटरकॉम टेलीफोन से भी जवाब नहीं मिला। सूचना के आधार पर थाने से जांच अधिकारी संतराम को मौके पर भेजा गया। इसके बाद कमरे को मास्टर की से खुलवाया गया। जिस दौरान देखा कि अंदर बेड पर दोनों युवकों की डेड बॉडी पड़ी हुई थी। पुलिस ने बताया कि मृतकों के पास सल्फास भी पड़ा था। मृतक अमन के परिजन गांव झट्टीपुर समालखा पानीपत में रहते हैं। यहां अमन के मामा भी रहते हैं। एक मामा विनोद हैं, जोकि बीमार रहते हैं। रविवार को ये मामा से मिलने आया था। फिर यहां साहिल भी आ गया। जिसके बाद दोनों उक्त होटल में आए। दोनों दोस्त थे। अमन पिछले करीब डेढ़ माह से पानीपत में ही रह रहा था। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है।