ट्रेन की चपेट में आने से दो बुजुर्ग बहनों की मौत

0
216

Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत :  स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर दो सगी बहनों की ट्रेन की चपेट आने से मौत हो गई जबकि तीसरी बहन प्लेटफार्म पर ही खड़ी थी जिसकी जान बच गई। गांव गढ़ी सिकंदरपुर के निवासी अनिल ने बताया कि उसकी मां अपनी बहन परमेश्वरी व कृष्णा के साथ अपने मायके गोहाना गई हुई थी। तीनों बहनें शादी समारोह से वापस लौट रही थी। शुक्रवार दोपहर को तीनों बहनें गोहाना से पानीपत के रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। यहां प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची ट्रेन में से लक्ष्मी और परमेश्वरी देवी नीचे उतरकर रेलवे लाइन क्रॉस कर प्लेटफार्म नंबर एक पर आने लगी थी। जैसे ही वे नीचे उतरी अचानक दूसरी ओर से ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।

 

तीनों बहनों की एक ही परिवार में ही शादी हुई थी

अनिल निवासी गढ़ी सिकंदरपुर ने बताया कि तीनों बहनों की एक ही परिवार में ही शादी हुई थी। इनका एक भाई था जिसकी काफी समय पहले मौत हो चुकी है। वही तीनों बहनों के पति का भी निधन हो चुका है। इससे परिवार में भी गमगीन माहौल है। हालांकि संयुक्त परिवार होने के कारण काफी बड़ी फैमिली है। लक्ष्मी की उम्र 75 साल थी जबकि परमेश्वरी लक्ष्मी से बड़ी 78 साल की थी। जबकि छोटी बहन कृष्णा 70 साल की है। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की टीम पहुंची और मृतक महिलाओं के शव को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां दोनों महिलाओं के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है रेलवे स्टेशन व अन्य जगहों पर इस प्रकार लाइन क्रॉस करते समय हादसा होता रहता है। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद सवारियां दाएं बाएं खाली ट्रैक देखकर प्लेटफार्म पर जाने का प्रयास करती है। जिस कारण इस प्रकार के हादसे हो जाते हैं।

 

Connect With Us: Twitter Facebook