Aaj Samaj (आज समाज),Panipat-Two Drug Smugglers Arrested, पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में पानीपत जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए टू पुलिस टीम ने रविवार को दो नशा तस्करों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया। आरोपी शौकिन निवासी तितरवाडा शामली से 60 ग्राम स्मैक व आरोपी रिहानी उर्फ रिहान निवासी सहारनपुर यूपी से 13.25 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। सीआईए टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर सौरभ ने बताया कि उनकी टीम रविवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान कुराड़ फार्म के पास मौजूद थी। टीम को सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक जलालपुर मोड़ पर सरकारी स्कूल के पास आएगा और युवक के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है। पुलिस टीम ने जलालपुर मोड़ सरकारी स्कूल के पास नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी।
कुछ देर पश्चात सामने से एक संदिग्ध किस्म का युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान शौकीन पुत्र मीर हसन निवासी तितरवाड़ा शामली के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ सुनील ढुल की मौजूदगी में युवक की तलाशी ली तो आरोपी की पहनी हुई पेंट की जेब से स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक का वजन करने पर 60 ग्राम पाया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त स्मैक पानीपत आसपास के क्षेत्र में तस्करी करने के लिए यूपी कैराना में एक युवक से 30 हजार रूपये में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा। सब इंस्पेक्टर सौरभ ने बताया कि इसी प्रकार सीआईए टू की दूसरी टीम ने सेक्टर 24 से उग्राखेड़ी की और जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी कर नशा तस्कर रिहानी उर्फ रिहान पुत्र नसिर निवासी सहारनपुर यूपी को 13.25 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया।
आरोपी ने पूछताछ में उक्त स्मैक पानीपत आसपास के क्षेत्र में तस्करी करने के लिए मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक युवक से कम कीमत पर खरीदकर लाने बारे स्वीकारा। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ संबधित थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग अलग अभियोग दर्ज कर सोमवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी शौकीन को 1 दिन के व आरोपी रिहानी उर्फ रिहान को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी।