Amritsar News : हेरोइन सहित दो नशा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

0
127
Amritsar News : हेरोइन सहित दो नशा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
Amritsar News : हेरोइन सहित दो नशा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

Amritsar News (आज समाज), अमृतसर। प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस लगातार कामयाबी हासिल कर रही है। जिला पुलिस ने इसी अभियान के तहत हेरोइन तस्करी करने वाले दो आरोपियों को थाना ब्यास पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम बलजिंदर सिंह और दविंदर सिंह निवासी सठियाला है। इन आरोपियों से पुलिस ने दस ग्राम हेरोइन भी बरामद की है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी हेरोइन सप्लाई करने जा रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दोनों को पकड़ लिया गया। मौके पर ही आरोपियों से तलाशी के दौरान दस ग्राम हेरोइन बरामद की गई। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है ताकि और भी रिकवरी हो सके।

सीमा पार से तस्करी के मामलों में आई तेजी

अमृतसर की सीमा पाकिस्तान से लगने के चलते सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से नशा तस्करी की कोशिशें लगातार जारी हैं। वर्तमान में मौसम में आए बदलाव के साथ ही एक बार फिर से पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के माध्यम से सीमा पार से तस्करी बढ़ा दी है। बीएसएफ के जवान इन्हें हर बार विफल बना रहे हैं। अक्तूबर माह और 8 नवंबर तक पाकिस्तान की ओर से 13 ड्रोन पाकिस्तान के साथ लगती पंजाब सीमा पर भेजे गए।

सीमा के आसपास छाए स्मॉग व धुंध के कारण पाक तस्करों ने एक बार फिर छोटे ड्रोन भारतीय सीमा में भेजने शुरू कर दिए है। पाकिस्तान की तरफ से नशा तस्करों की कोशिशें उस समय सफल होती हैं जब भारतीय सीमा में बैठे उनके साथी नशे की खेप को हासिल कर लेते हैं।

ये भी पढ़ें :  Amritsar Crime News : पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, हथियारों सहित 5 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त