Aaj Samaj (आज समाज),Two Drug Smugglers In Car Arrested, पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने जीटी रोड पर कार सवार दो नशा तस्करों को मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 500 ग्राम चरस बरामद हुई। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को सोमवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म के दो युवक सफेद रंग की एक हुंडई वेन्यू कार में सवार होकर जीटी रोड पर करनाल की और से सोनीपत की तरफ जाएगे। कार में भारी मात्रा में मादक पदार्थ होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए फ्लौरा मोड़ जीटी रोड पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात करनाल की और से एक सफेद रंग की हुंडई वेन्यू कार आते दिखाई दी। पुलिस टीम ने इशारा कर कार को नाका पर रूकवाया। कार में ड्राइवर सीट पर बैठे युवक ने पूछताछ में अपनी पहचान सुशील निवासी जुआ सोनीपत हाल राजनगर जीन्द व साथ वाली सीट पर बैठ युवक ने अपनी पहचान सतीश निवासी जुआ सोनीपत के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार पानीपत वीरेंद्र कुमार की मौजूदगी में तलाशी ली तो कार के डैशबोर्ड से प्लास्टिक पन्नी में पैक चरस बरामद हुई। बरामद चरस का वजन करने पर 500 ग्राम पाया गया। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि प्रारंम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह दोनों सोनीपत के आसपास के गांव में चरस की तस्करी कर शार्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाना चाहते थे। दोनों आरोपी तस्करी के लिए उक्त चरस हिमाचल प्रदेश से कम कीमत पर खरीद कर लाए थे। पुलिस ने बरामद चरस को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर-29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी सतीश को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व आरोपी सुशील को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी।
- Gurpatwant Pannu ने पंजाब सीएम व डीजीपी को दी जान से मारने की धमकी
- Ayodhya Pran Pratistha Update: राम मांदिर में धार्मिक अनुष्ठान और पूजन विधि शुरू
- Punjab Phagwara Murder: पंजाब के फगवाड़ा में निहंग सिख ने की युवक की हत्या
Connect With Us: Twitter Facebook