Himachal News (आज समाज) नाहन : जिला पुलिस ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसना शुरू किया है। इसी मुहीम के तहत पुलिस की टीम ने सलीम , पुत्र स्व. घसीटु द्दीन निवासी आठन बाग डा. हरबर्टपुर , तहसील विकासनगर उत्तराखंड व मोहम्मद जहांगीर अंसारी पुत्र मोहम्मद जउद्दीन अंसारी निवासी गांव जौंदी डा. बाखे बाजार जिला गया बिहार के कब्ज़े से 2.118 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया।
जिस पर पुलिस थाना माजरा में उपरोक्त दोनो आरोपीगण के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब अदिति सिंह ने बताया की पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा की पॉलीवे में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।