ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से मंगवा रहे थे नशे की खेप

Punjab Crime News (आज समाज), अमृतसर। बीएसएएफ टीम द्वारा सोमवार को ड्रोन बरामदगी केस में सफलता हासिल करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसके साथ ही आरोपियों से बीएसएफ जवानों ने हेरोइन की खेप भी बरामद कर ली है। पकड़े गए आरोपियों ने स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने नशे की खेप पाकिस्तान में बैठे नशा तस्करों से मंगवाई थी। आरोपियों की पहचान गांव पंडियार और काउंके के रहने वाले हैं। जवानों ने पूछताछ के बाद इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

गांव राजपूत कलां में बरामद हुआ था ड्रोन

सोमवार को गांव राजपूत कलां में जवानों ने एक ड्रोन बरामद किया था। इसके बाद आसपास के सभी गांवों में सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान गांव अटलगढ़ के समीप दो संदिग्ध लोगों को देखा गया। जवानों को देखकर दोनों भागने लगे। पीछा करके इन्हें पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान इनसे 530 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस पैकेट को स्टील की एक अंगूठी के साथ जोड़ा गया था। इससे साफ था कि यह हेरोइन पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से इस पार भेजी गई थी।

पिछले सप्ताह पकड़ा था नशा तस्करी का सरगना

ज्ञात रहे कि तरनतारन पुलिस ने पिछले सप्ताह एक ऐसे नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में उसकी आपूर्ति करता था। तरनतारन पुलिस ने 5 किलो हेरोइन समेत गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया था। यह जानकारी आज यहां पंजाब पुलिस के डायरेक्टर जनरल (डीजीपी) गौरव यादव ने दी थी । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रश्पाल सिंह के रूप में हुई थी , जो तरनतारन के गांव भाई लद्धू का निवासी है। हेरोइन बरामद करने के अलावा, पुलिस टीमों ने उसका मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया था।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : भाजपा नेता की पंजाब विरोधी टिप्पणी शर्मनाक : मान

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब में एनआईए टीम ने दी दबिश