Punjab Crime News : 3.5 किलो हेरोइन सहित दो नशा तस्कर काबू

0
58
Punjab Crime News : 3.5 किलो हेरोइन सहित दो नशा तस्कर काबू
Punjab Crime News : 3.5 किलो हेरोइन सहित दो नशा तस्कर काबू

पकड़े गए आरोपियों से 1.5 किलोग्राम मेथाक्वालोन और दो पिस्तौल भी बरामद

Punjab Crime News (आज समाज), अमृतसर : नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सीमा पार से चलाए जा रहे नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए करोड़ों रुपए के नशीले पदार्थ सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार से हो रही मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध हथियारों के कार्टेल का भंडाफोड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह जानकारी देते हुए पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान वंश उर्फ बिल्ला (23), निवासी बिल्ले वाला चौक, अमृतसर, और सोनू चौरसिया (20), निवासी दशमेश नगर, अमृतसर, के रूप में हुई है।

पुलिस ने इनके कब्जे से 3.5 किलोग्राम हेरोइन, 1.5 किलोग्राम मेथाक्वालोन पाउडर और दो पिस्तौल समेत एक अत्याधुनिक 9एमएम ग्लॉक बरामद किया है। डीजीपी ने बताया कि मामले से जुड़े आगे-पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

ये भी पढ़ें : Pathankot Crime News : पंजाब के लिए बड़ा खतरा, घुसपैठ की फिराक में आतंकवादी

ये भी पढ़ें : Pathankot Crime News : सीमावर्ती गांव में ड्रोन ने फेंका नशे का पैकेट

पुख्ता जानकारी के बाद की कार्रवाई : सीपी

इस संबंधी ओर जानकारी देते हुए अमृतसर के पुलिस कमिश्नर (सीपी) गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी वंश उर्फ बिल्ला की मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्तता की पुख्ता जानकारी के आधार पर सीआईए अमृतसर की पुलिस टीमों ने मोहकमपुरा क्षेत्र में जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 3.5 किलोग्राम हेरोइन, 1.5 किलोग्राम मेथाक्वालोन पाउडर और आॅस्ट्रिया निर्मित एक 9एमएम ग्लॉक पिस्तौल बरामद की गई।

ये भी पढ़ें : Arvind Kejriwal : हम ईमानदारी से दे रहे युवाओं को नौकरी : केजरीवाल

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : शहीदों के सपनों को साकार करें : सीएम