पाकिस्तान से आई थी नशे की खेप, कुल 153 किलो नशीले पदार्थ जब्त
Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अमृतसर पुलिस ने बहुत बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए करीब 153 किलो नशीले पदार्थों सहित नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अमृतसर पुलिस द्वारा की गई यह ड्रग बरामदगी प्रदेश में सबसे बड़ी मात्रा में बताई जा रही है। पुलिस ने सीमा पार से चलाए जा रहे इस तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस तीनों तस्करों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी ताकि उनके अन्य संपर्कों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके।
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब को जल्द हो डीएपी की आपूर्ति : सीएम
ये नशीले पदार्थ बरामद हुए
इस अभियान में पुलिस ने 105 किलोग्राम हेरोइन, 31.93 किलोग्राम कैफीन एनहाइड्रस, 17 किलोग्राम डीएमआर (डाईमेथिल डाइमिथोक्सीबेंजाइल) और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर नवप्रीत सिंह नव भुल्लर के दो सहयोगियों नवजोत सिंह और लवप्रीत कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान से ड्रग्स के परिवहन के लिए जल-मार्ग का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने टायरों की बड़ी रबर ट्यूब भी बरामद की हैं, जो संकेत देती हैं कि तस्करी के दौरान इन्हें जल मार्ग के जरिये उपयोग किया गया।
नशा तस्करों से हथिार भी हुए बरामद
तस्करों के पास से 5 विदेशी पिस्तौल और 1 देसी कट्टा भी बरामद किया गया है, जो इस अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल की गंभीरता को दशार्ता है। पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल आॅपरेशंस सेल (एसएसओसी), अमृतसर में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें : Punjab Bypoll 2024 Update : विस उपचुनाव में गिद्दड़बाहा बनी हॉट सीट
ये भी पढ़ें : Delhi Crime : आतंकी बलजीत सिंह दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार