Punjab Crime News : 10 किलो हेरोइन सहित दो नशा तस्कर काबू

0
93
Punjab Crime News : 10 किलो हेरोइन सहित दो नशा तस्कर काबू
Punjab Crime News : 10 किलो हेरोइन सहित दो नशा तस्कर काबू

पंजाब पुलिस ने सीमा पार से संचालित नशा तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया

Punjab Crime News (आज समाज), अमृतसर : पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश को नशा मुक्त करने के तहत चलाया गया अभियान जारी है। इसी अभियान के तहत डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने नशा तस्करी व नशा तस्करों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया हुआ है। जिसमें प्रदेश पुलिस नशा तस्करों को लगातार सलाखों के पीछे भेज रही है और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद कर रही है। इसी कड़ी के तहत अमृतसर पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए 10 किलो हेरोइन सहित दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

इस तरह पाई सफलता

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने जिन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है वे पेशेवर है और पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं। ये दोनों पहले 2015 में दो पाकिस्तानी नागरिकों समेत गिरफ्तार किए गए थे, को दोबारा गिरफ्तार कर सीमा पार से संचालित नशा तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया। यह जानकारी पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने रविवार को यहां दी।

दोनों नशा तस्कर हैं उम्रदराज

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों की पहचान सुखदेव सिंह (60), निवासी गांव तलवानी भरथ, बटाला और अवतार सिंह उर्फ तारी (45), निवासी गांव बघिआड़ी, जिला अमृतसर के रूप में हुई है। इनके पास से इस बार 10 किलो हेरोइन बरामद की गई। उल्लेखनीय है कि जेल से बाहर आने के बाद ये तस्करी के धंधे में फिर से सक्रिय हो गए थे। पुलिस टीमों ने हेरोइन ले जाने में प्रयुक्त टोयोटा इटिओस कार को भी जब्त कर लिया।

पहले साढे 19 किलो हेरोइन सहित पकड़े थे

जानकारी के अनुसार, वर्ष 2015 में दो पाकिस्तानी नागरिकों ने इन तस्करों (सुखदेव सिंह और अवतार तारी) को 19.5 किलोग्राम हेरोइन की खेप सीमा पार से पहुंचाई थी। बाद में तस्करों ने उन्हें अपने घर में शरण दी। उस समय पंजाब पुलिस ने चारों आरोपियों को 2.5 किलो हेरोइन, 65 लाख रुपये की ड्रग मनी, एक पिस्तौल और एक राइफल समेत गिरफ्तार किया था। जिक्र योग्य है कि सुखदेव सिंह पिछले वर्ष जेल से बाहर आया था और अवतार सिंह तारी सितंबर महीने में जमानत पर रिहा हुआ था।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में कड़ाके की ठंड, 26 से बारिश के आसार

ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : आय नहीं किसान का कर्ज दोगुना हो गया : राकेश टिकैत