- 360 ग्राम अफीम बरामद
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : एसपी अजीत सिंह शेखावत के दिशा निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा चलाई नशे के खिलाफ मुहिम में कार्रवाई करते हुए रविवार को सीआईए वन व एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने अलग अलग स्थान से दो नशा तस्करों को काबू किया। आरोपियों से कब्जे से 360 ग्राम अफीम बरामद हुई। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर खर्ब ने बताया कि रविवार को सीआईए वन की टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गांव गढ़ी बेसिक में मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि गांव पत्थरगढ़ निवासी दाउद पुत्र उमरदीन घर के बाहर मादक पदार्थ बेच रहा है।
सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने गांव पत्थरगढ़ में मौके पर दबिश दी तो गली में खड़ा एक युवक पुलिस टीम को देखकर घर में घुसने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने युवक को गली में काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान दाउद पुत्र उमरदीन निवासी पत्थरगढ़ के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार डयूटी मेजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार समालखा राहुल राठी की मौजूदगी में दाउद की तलाशी ली तो उसके पहने हुए लोवर की जेब से अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम का वजन करने पर 250 ग्राम पाया गया। आरोपी के खिलाफ थाना सनौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ के बाद सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
उप पुलिस अधीक्षक धर्मबीर खर्ब ने बताया कि इसी प्रकार एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने मिली गुप्त सूचना पर समालखा में जीटी रोड खलीला मोड़ पर नाकाबंदी कर बाइक सवार नशा तस्कर संजय उर्फ संजू निवासी करहंस को काबू कर डयूटी मेजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी लेकर आरोपी के कब्जे से 110 ग्राम अफीम बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। अपनी नशे की लत पूरी करने व शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए करीब एक महीना पहले समालखा अनाज मंडी में मिले एक अज्ञात युवक से 150 ग्राम अफीम खरीदकर लाया था। जिसमें से 40 ग्राम अफीम उसने खाने में खर्च कर दी। बची हुई अफीम को बेचने के लिए वह रविवार को ग्राहक की फिराक में घूम रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
यह भी पढ़ें : Red Cross Committee : कैंप में 40 दिव्यांगजनों का किया मापतोल
यह भी पढ़ें : Superintendent Of Police Shashank Kumar : पुलिस अधीक्षक ने की समस्याओं को लेकर पुलिस परिवारों के साथ बैठक
Connect With Us: Twitter Facebook