रात को अंगीठी जलाकर सो गए तीन दोस्त, एक की हालत गंभीर
Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली : उत्तर भारत में सर्दी अपने शिखर पर है। दिल्ली एनसीआर में भी घने कोहरे और ठंडी हवाओं के चलते लोग सर्दी से ठिठुर रहे हैं। वे सर्दी के प्रकोप से बचने के लिए कई तरह के साधनों का प्रयोग कर रहे हैं। इनमें से एक साधन है कोयले की अंगीठी। मगर सर्दी से राहत पाने का यह सबसे खतरनाक साधनों में से एक है। इसके कारण अक्सर जानलेवा हादसे होते हैं। ऐसा ही एक हादसा बाहरी दिल्ली के मुंंडका स्थित घेवरा गांव में हुआ।
जहां तीन दोस्त एक कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सो गए। जिससे उनका दम घुट गया। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे का दरवाजा तोड़कर तीनों को बाहर निकाला गया। दो की मौत हो चुकी थी, तीसरे मजदूर की सांसें चल रही थी। फौरन उसे सीपीआर देकर अस्पताल भेजा गया। मृतकों की शिनाख्त राजेश (44) और राजेंद्र सिंह (44) के रूप में हुई है। मुकेश पांडेय (26) की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे नजदीकी अस्पताल में भेजा गया। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस कंपनी के बाकी कर्मचारियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने यह बताया
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि मुंडका के गांव घेवरा स्थित त्यागी विहार में महिंद्रा लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कंपनी है। यहां गांव लाडपुर, दिल्ली का राजेश, पिलखर, यूपी निवासी राजेंद्र सिंह व रविदास नगर, यूपी निवासी मुकेश ट्रकों से सामान उतारने और लादने का काम करत थे। सामान चढ़ाने और उतारने का काम ज्यादातर रात के समय होता था। इसलिए तीनों रात के समय वहीं रुक जाते थे। तीनों ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाई। कमरे में हवा आने व जाने के लिए कोई जगह नहीं थी। इस बीच तीनों अंगीठी अंदर ही रखकर सो गए। सुबह के समय चाय वाला तीनों को चाय देने पहुंचा तो अंदर से दरवाजा बंद मिला। दरवाजा काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब नहीं खुला तो वह अन्य को बुला लाया। अंदर झाककर देखने पर तीनों अचेत मिले।
ये भी पढ़ें : Donald Trump Oath : हम अमेरिका को उसका गौरव वापस लौटाने जा रहे : ट्रंप
ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir News : राजौरी में रहस्यमयी बीमारी से मौत का सिलसिला जारी