Chamba News : पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से दो की मौत

0
104
पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से दो की मौत
पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से दो की मौत

Chamba News (आज समाज), चंबा : प्रदेश में बारिश के चलते जहां नदी नालों और निचले हिस्सों में बाढ़ आने से लगातार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी और लैंड स्लाइडिंग होने से भी जनहानि का डर लगातार बना रहता है। ऐसा ही एक हादसा चंबा में सामने आया जहां एक महिला व बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र चंबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रौथा में सोमवार सुबह बुआ अपने भतीजे को सुबह स्कूल छोड़ने जा रही थी। इस दौरान पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अर्पणा(26) पत्नी प्यारो गांव ओथल चंबा व अक्षय(9) पुत्र चुन्नीलाल गांव ओथल के रूप में हुई है। उपमंडलाधिकारी अरुण शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस, राजस्व विभाग की टीमें और चिकित्सक को भी मौके पर भेज दिया गया है। टीम की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

चार फीट धंस गया फोरलेन का 100 मीटर हिस्सा

उधर, बरसात के कहर से एक बार फिर चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग को भारी क्षति पहुंच रही है। पंडोह डैम के कैंची मोड़ से कुल्लू के दयोड में 500 मीटर की दूरी पर एक तरफ सड़क लगभग 4 फुट नीचे ब्यास की ओर धंस गई। करीब 100 मीटर यह सड़क पूरी तरह से धंस जाने से एक लेन सड़क बंद हो गई। बारिश के चलते यहां पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। उधर, एनएचएआई की जेसीबी पहाड़ से गिरे मलबे को हटाने में लगी है।

ऐसी आशंका है कि अधिक मलबे के भार से यह सड़क जल्द ही ब्यास में गिर जाएगी। बता दें कि पिछली बरसात में भी यही प्वाइंट धंसा था, मगर तब बहुत कम दरारें थीं, मगर इस बार दरारें खाई बन गई हैं। उधर, कैंची मोड़ जहां से फोरलेन शुरू होता है, वहां पर भी सड़क पर एक तरफ मलबा आ गिरा है। पहाड़ी पर बने घरों को भी खतरा बन गया है।

प्रदेश सरकार ने लोगों को किया अलर्ट

प्रदेश के मौजूदा हालात को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के प्रशासन को मुस्तैद रहने के आदेश जारी किए हैं। वहीं सभी जिला प्रशासन ने भी लोगों को खराब मौसम और भूस्खलन को लेकर अलर्ट रहने की सलाह दे दी है। लोगों को कहा गया है कि वे निचले हिस्सों में बने घरों से सुरक्षित निकल जाएं। इसके साथ ही नदी, नालों और खड्ड से दूर रहने की भी लोगों को अपील की गई है।