पटियाला। हजूर साहब से वापस लौटे दो श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने बताया की पटियाला के आनंद नगर ए एक्स्टेन्शन में रहने वाले तीन श्रद्धालु जो कि अपनी टैक्सी से कल हजूर साहब से लौटे थे। उस की सूचना ज़िला सेहत विभाग को मिलने पर उनके कोविड जांच सम्बन्धित सैंपल लिए गए थे। जिन की जांच रिपोर्ट आने पर 50 वर्षीय महिला और उसका 26 वर्षीय पुत्र में कोविड की पुष्टि हुई है । उनके साथ आई एक और 60 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कंफर्म न होने के कारण उसके कोविड जांच सम्बन्धित दोबारा सैंपल लिए जा रहे हैं। डा. मल्होत्रा नें बताया कि इन व्यक्तियों को राजिन्दरा के आइसोलेशन वार्ड में शिफट करवाया जा रहा है।