Delhi Assembly Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव मतदान को दो दिन शेष

0
80
Delhi Assembly Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव मतदान को दो दिन शेष
Delhi Assembly Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव मतदान को दो दिन शेष

आज शाम को थम जाएगा प्रचार, हर पार्टी को है अपनी जीत का विश्वास

Delhi Assembly Election (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अब माह, सप्ताह नहीं बल्कि मात्र दो दिन ही बचे हैं। पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और आठ फरवरी को चुनाव परिणाम सबके सामने आ जाएंगे। इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव पहले की अपेक्षा थोड़े अलग नजर आ रहे हैं। वोटर किस पार्टी के सिर जीत का सेहरा बांधेंगे यह इस बार क्लीयर नहीं है। इस बार मतदाता खामोश है और राजनीतिक पार्टियों में जोश है। तीनों प्रमुख राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत पक्की करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। धूंआधार प्रचार का क्रम जारी है लेकिन यह प्रचार आज शाम को पांच बजे थम जाएगा।

699 उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत

इन विधानसभा चुनाव में दिल्ली के चुनावी रण में 699 उम्मीदवार हैं। 2696 मतदान स्थलों पर 13766 बूथ बनाए गए हैं। मतदाताओं को बूथ परिसरों में आसानी से अपने मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए सभी जिला चुनाव अधिकारी रंग कोड के अनुसार केंद्र स्थापित करेंगे।

दो जगह दो-दो ईवीएम रखी जाएगी

70 विधानसभा सीटों में से नई दिल्ली में 23 व जनकपुरी में 16 उम्मीदवार हैं। ऐसे में इन दोनों सीटों पर मतदान के दिन दो-दो ईवीएम लगाई जाएंगी। इधर, पुलिस और होमगार्ड कर्मियों ने डाक मतपत्रों से रविवार से वोट डालना शुरू कर दिया है। कुल 16,984 आवेदन प्राप्त हुए हैं। मतपत्र प्रक्रिया चार फरवरी तक उपलब्ध रहेगी।

दिल्ली की सत्ता की पिछले तीन दशक की स्थिति

बात राजधानी दिल्ली में विधानसभा की हो तो यहां पर पिछले करीब 11 साल से आम आदमी पार्टी सत्ता में है। उससे पहले करीब 16 साल तक कांग्रेस ने सत्ता पर राज किया लेकिन भाजपा केंद्र में सरकार होने के बावजूद भी पिछले 27 साल से दिल्ली विधानसभा में सत्ता हासिल नहीं कर पाई है। इस बार देखना होगा कि दिल्ली का वोटर आप को दोबारा मौका देता है। कांग्रेस का साथ देता है या फिर पिछले ढाई दशक से ज्यादा समय से सत्ता से दूर भाजपा को मौका मिलता है।

ये भी पढ़ें : Today Breaking News : ट्रंप से मुलाकात के लिए अमेरिका पहुंचे इस्राइल के प्रधानमंत्री