Two Day Workshop Organized In Arya P.G. College : आर्य पी.जी. कॉलेज के अंग्रेजी विभाग द्वारा करवाया गया दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

0
201
Two Day Workshop Organized In Arya P.G. College
Two Day Workshop Organized In Arya P.G. College
Aaj Samaj (आज समाज),Two Day Workshop Organized In Arya P.G. College,पानीपत :आर्य पी.जी. कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के द्वारा“कम्यूनिकेशन एवं सॉफ्ट स्किल” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला केदूसरे दिन मुख्य वक्ता के तौर पर डॅा साक्षी गुप्ता ने शिरकत की। मुख्य वक्ता ने विद्यार्थियों को विस्तारमें सॉफट स्किल्स के बारे मे बताया जिससे विद्यार्थी अपनी बुद्धितत्परता को असानी से बढ़ा सकें। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने बच्चों के सवालों के जवाब भी दिये। इसके साथ ही विद्यार्थियों को सॉफ्ट स्किल संबंधित गेम्स भी खिलाए गए तथा विजेता विद्यार्थियों को चॉकलेट भी दी गई। अंत में वक्ता ने विद्यार्थियों को मोटिवेशनल वीडियो दिखाकर विद्यार्थियों से सवाल पूछ कर कार्यशाला को खत्म किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ अनुराधा व सभी स्टाफ को बधाई दी। प्राचार्य ने कहा कि हमें सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए व अंग्रेज़ी भाषा को भी सीखना चाहिए। कार्यशाला मे बी.ए. एवं फंक्शनल इंग्लिश के विद्यार्थी मौजूद रहे। मंच संचालन सुधि कपूर और ज्योति मलिक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ मीनल बत्रा, डॉ सोनिया सोनी, पंकज, अकरम, सुधी, ज्योति, नेहा, रेखा, दिव्या सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।