आर्य पीजी कॉलेज पानीपत में वीडियो प्रोडक्शन पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

0
337
आर्य पीजी कॉलेज पानीपत में वीडियो प्रोडक्शन पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
आर्य पीजी कॉलेज पानीपत में वीडियो प्रोडक्शन पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत (Two day workshop inaugurated at Arya PG College Panipat) आर्य पीजी कॉलेज में गुरुवार जनसंचार विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय वीडियो प्रोडक्शन कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला में जनसंचार के विभाग के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यशाला के शुभारंभ में शाह सतनाम कॉलेज, सिरसा से सहायक प्राध्यापक अजीत सिंह ने शिरकत की। कॉलेज प्रांगण पहुंचने पर कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी डॉ रामनिवास ने पौधा देकर मुख्य वक्ता का स्वागत किया। उन्होंने जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.दिनेश कुमार को कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए बधाई दी व विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

 

आर्य पीजी कॉलेज पानीपत में वीडियो प्रोडक्शन पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
आर्य पीजी कॉलेज पानीपत में वीडियो प्रोडक्शन पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

निरंतर प्रयास करते रहने से नया सीखने का अवसर मिलता है

मुख्य वक्ता अजीत सिंह ने सभी विद्यार्थियों को वीडियो प्रोडक्शन की बारीकियों के बारे में समझाया, उन्होंने बताया कि आज तकनीकी के दौर में हम कैसे रचनात्मक तरीके से कुछ नया कर सकते हैं व निरंतर आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज प्रतिस्पर्धा का दौर है, निरंतर प्रयास करते रहने से हमें नया सीखने का अवसर मिलता है। वीडियो प्रोडक्शन के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि समय-समय पर विभाग द्वारा इस तरह की गतिविधियां करवाई जाती हैं ताकि विद्यार्थियों को नया सीखने का अवसर मिले। इस अवसर पर प्रो. सतबीर सिंह, डॉ. रितु मढाढ, प्रो.संदीप सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।