Aaj Samaj (आज समाज),JJP Principal General Secretary Digvijay Chautala, पानीपत : आर्य बाल भारती परिसर में सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह की जयंती और विश्व के महान गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय वैदिक सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि विधालय के प्रबंधक जसवीर ग्वालडा रहे। विशिष्ठ अतिथि कोषाध्यक्ष मेहताब मलिक रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य सत्यवान मलिक ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मन्त्र से और समापन शांति पाठ के साथ हुआ। इस अवसर पर विधालय के छात्र छात्राओं ने ग्यारह सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया। विद्यालय की छात्राओं ने जहां अंग्रेजी और हिन्दी में बेहतर मंच संचालन किया वहीं मोबाइल व्हाट्सएप का बाल्यकाल में महत्व पर आधारित नाटक और समूह गान प्रस्तुत कर एक बार फिर सभी दर्शकों को गद- गद किया। यह जानकारी देते हुए विधालय के प्रधान रणदीप आर्य ने बताया कि शनिवार को विद्यालय परिसर में स्वामी श्रद्धानन्द का बलिदान दिवस पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जाएगा। समारोह को प्राचार्य सत्यवान आर्य और आर्य समाज क़ाबरी के उपप्रधान ओम दत्त आर्य पीटीआई आशा अरोड़ा ने भी संबोधित किया।