आज समाज डिजिटल, अंबाला:
छावनी के गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज में शनिवार को टैलेंट शो में विद्यार्थियों ने रंग जमाया। इसका शुभारंभ रंगारंग मंच के साथ किया गया। दूसरे व अंतिम दिन कॉलेज के ऑडिटोरियम में नृत्य एवं गायन जैसी विधाओं का आयोजन करवाया गया। विभिन्न प्रतियोगिता में हुनर दिखाकर पुरस्कार हासिल किये। इस रंगारंग कार्यक्रम के अवसर पर कॉलेज के शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग के सभी सदस्य मौजूद रहे।
टैलेंट शो प्रतिभा प्रदर्शन का बेहतर मंच: डा. जैन
प्राचार्य डॉ. वी.के जैन ने बताया कि टैलेंट शो महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा प्रदर्शन का बेहतर मंच है। मंच पर प्रस्तुति देने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास आता है। उन्होंने कहा कि कला ईश्वर की देन है और इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने महाविद्यालय की सांस्कृतिक क्षेत्र की उपलब्धियों का श्रेय प्रबंधक कमेटी के सहयोग, शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग के कुशल मार्गदर्शन व विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत को दिया। कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी डॉ. राजेंद्र देशवाल की देखरेख में हुआ।
सभी ने प्रस्तुतियों को खूब सराहा
जानकारी के अनुसार गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज में इस रंगा रंग कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के विधार्थियो ने विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कॉलेज के छात्रों में उत्साह का माहौल था, मंच पर संगीत गूंजते ही विद्यार्थी तालियां गड़गड़ा कर प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करने लगे। इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई जिसमें सोलो सिंगिग, सोलो डांस प्रमुख रूप से थे। इन सभी प्रस्तुतियों को खूब सराहा गया।
ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम
मंच संचालन डॉ. अमित और डॉ. मंजीत कौर ने किया। इस प्रतिभा प्रतियोगिताकार्यक्रम में नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम हरप्रीत,जतिन दूसरे और शीतल तीसरे स्थान पर रहे। गायन में खुशी पहले, उद्भव दूसरे और आक्षी तीसरे स्थान पर रहे। अंत में कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. वी.के जैन ने विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।