IB College Panipat में दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन 

0
258
IB College Panipat
IB College Panipat
Aaj Samaj (आज समाज), IB College Panipat,पानीपत : पानीपत नगर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. सुनित शर्मा और डॉ. निधान सिंह के निर्देशन में किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग के कर- कमलों से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन भाषण, कविता पाठ, प्रश्नोत्तरी, एकल अभिनय, मिमिक्री व वाद्ययन्त्र प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न पृष्ठभूमियों से सम्बद्ध विद्यार्थियों को शिक्षणेत्तर प्रतिभाओं के प्रदर्शन का अवसर मिलता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त करती हैं। उन्होंने कहा कि इनके द्वारा विद्यार्थियों की सर्वांगीण उन्नति सुनिश्चित होती है। उन्होंने समय-समय पर महाविद्यालय में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

प्रत्येक विद्यार्थी में कोई ना कोई प्रतिभा छिपी होती है

उपप्राचार्या प्रो. रंजना शर्मा ने प्रतिभागियों को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के आयोजन का अभिप्राय व उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में कोई ना कोई प्रतिभा छिपी होती है, जिसे उजागर करने में ये प्रतियोगिताएँ मुख्य भूमिका निभाती हैं। आज ही गायन व नृत्य प्रतियोगिता हेतु ऑडिशन का कार्यक्रम भी रखा गया। उक्त समस्त प्रतियोगिताओं में लगभग 350 विद्यार्थियों ने भाग लिया। डॉ. सुनीता ढांडा, डॉ. निधि मल्होत्रा, व डॉ. अंजलि ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मंच का संचालन डॉ. स्वाति पूनिया व प्रो. हिमांशु ने किया। एकल अभिनय व मिमिक्री में प्रो. पवन कुमार, प्रो. अजय पाल, डॉ. मोनिका वर्मा तथा वाद्य यंत्र में  डॉ. निधान सिंह, प्रो. अजय पाल, डॉ. भगवन्त कौर निर्णायक रहे। प्रो. सोनिया, प्रो. कनक शर्मा, प्रो. माधवी व प्रो. खुशबू के सफल निर्देशन में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। कल पेंटिंग, नृत्य और गायन के प्रतियोगियों को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा।

इस प्रकार रहे प्रतियोगिता परिणाम
भाषण प्रतियोगिता
प्रथम – आस्था
द्वितीय – गनिशा
तृतीय – चाहत
कविता पाठ
प्रथम – ब्रह्मजया
द्वितीय – सेजल
तृतीय – वंशिका
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
प्रथम टीम (दल) –  टीम एफ  – साहिल, दीपक, अंकुश
द्वितीय टीम (दल) –  टीम ए  – अर्पित कुमार, दानिश, अजय कुमार
तृतीय टीम (दल) – टीम बी – सिमरन, शिवानी कांगड़ा, हिमांशी
एकल अभिनय प्रतियोगिता
प्रथम – कनिश
द्वितीय – रोहित जोशी
तृतीय – रिया
मिमिक्री प्रतियोगिता
प्रथम – अमन
द्वितीय – मनीष
तृतीय – कनिश वर्मा
वाद्य यंत्र प्रतियोगिता
प्रथम – मनीष
द्वितीय – जसप्रीत सिंह
तृतीय – ऋषभ