Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : राजकीय महिला महाविद्यालय मडलौडा में दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुगूंज का शनिवार को समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ संदीप कंदवाल ने की। प्राचार्य डॉ संदीप कंदवाल, उप प्राचार्य डॉ रामनिवास, डॉ राजपाल कौशिक, वरिष्ठ प्राध्यापक पार्थ सारथी तथा सांस्कृतिक विभाग की अध्यक्षा प्रो.मंजू शर्मा, ने दीप प्रज्वलन करके आज की प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र से डॉ गुरचरण सिंह फाइन आर्ट विभाग तथा डॉ हरविंदर लोंगोवाल म्यूजिक एंड डांस विभाग ने शिरकत की। प्रतियोगिता के दूसरे दिन एकल नृत्य हरयाणवी व जनरल तथा समूह नृत्य की विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। छात्राओं ने हरयाणवी नृत्य, गिद्दा, भांगड़ा, राजस्थानी नृत्य, बॉलीवुड डांस में शानदार प्रस्तुतियां दी।
मंच का संचालन प्रदीप दलाल तथा डॉ रेखा ने किया। सभी प्रतियोगिताओं का आकलन करने के लिए उमेश, प्रिया, डॉ राखी तथा अजय कश्यप ने निर्णायक मंडल के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एकल नृत्य प्रतियोगिता में ज्योति बीए की छात्रा ने प्रथम तथा भावना बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने द्वितीय तथा तन्नू बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य में आंचल एंड ग्रुप ने प्रथम स्थान, कोमल एंड ग्रुप ने द्वितीय, प्राप्त किया। प्राचार्य ने सभी विजेता छात्राओं को बधाई दी व सभी प्रतिभागियों को जीवन में सफल होने के लिए निरंतर प्रयास करते रहने का संदेश दिया। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में सांस्कृतिक विभाग के सभी साथियों तथा निर्णायक मंडल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षा मंजू शर्मा ने सभी टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ मेंबर्स प्रतिभागियों व छात्राओं का धन्यवाद किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के टीचिंग स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।