नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

शहर के नया बास मौहल्ले में स्थित प्राचीन मोती हाई स्कूल के भवन में चल रहे किड्स गार्डन ए प्ले स्कूल के प्रांगण में बाल दिवस के उपलक्ष में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सीनियर कक्षाओं की 50 मीटर दौड़, चम्मच-नींबू दौड़ करवाई गई जबकि नर्सरी एवं यूकेजी के नन्हे-मुन्ने बच्चों में गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता एवं 40 मीटर दौड़ करवाई गई।

प्रतियोगिताओं के परिणाम

कक्षा 1 से 4 तक करवाई गई 50 मीटर दौड़ में क्रमशः दीपुल, पंकज, मनीष, लौकेंद्र प्रथम स्थान पर रहे जबकि मयंक, दीपेश, लक्की, जोय द्वितीय तथा रचित, अभि, जतिन, हर्ष तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार निंबू-चम्मच दौड़ में रीया, दीपेश, सांची, दीक्षा प्रथम स्थान पर रहे जबकि मानिक, वेहा, भाविका, दक्ष द्वितीय तथा रूही, मयंक, केशव, हर्ष तृतीय स्थान पर रहे। उधर दूसरी ओर कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों में करवाई गई गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता में याशिका, धैर्य, रचित, दीशी, हार्दिक, दिवेश प्रथम स्थान पर रहे जबकि मयंक, नव्या, साफिया, वाची, आर्यन, वंश द्वितीय तथा पुलकित, कनिष्क, मायरा, प्रतिज्ञा, अनन्या, रितिका तृतीय स्थान पर रहे।इसी कड़ी में छोटे बच्चों की 40 मीटर दौड़ में कार्तिक, धैर्य, रचित, रुद्र, आर्यन, लक्ष्मी प्रथम स्थान पर रहे जबकि चाहत, माही, साफिया, मन्नत, हार्दिक, मानवी द्वितीय तथा मयंक, भूवेश, जयंत, दीक्षांत, ऋषभ, दिवेश तृतीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर उपस्थित

इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी, चेयरमैन रमेश सैनी, चेयरपर्सन निशा सैनी, प्राचार्या सविता यादव, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, अध्यापिका रितू, रीना, नेहा, नीरू, साविया, अनीता, रेनू, क्रांति, अर्चना, वैशाली, जोगेन्द्र कुमार सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : रैंप वॉक प्रतियोगिता में नन्हें-मुन्हो ने दी शानदार प्रस्तुतियां

Connect With Us: Twitter Facebook