Victor Public Senior Secondary School में दो दिवसीय क्विज प्रतियोगिता का समापन 

0
166
Victor Public Senior Secondary School
Aaj Samaj (आज समाज),Victor Public Senior Secondary School,पानीपत : तहसील कैंप, कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में सुभाष सदन, टैगोर सदन, अशोका सदन, रमन सदन चारों सदनों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने बड़े ही शानदार तरीके से सभी राउंड्स में प्रश्नों के जवाब दिए। इस प्रतियोगिता का विजेता रमन सदन रहा। मैनेजर विक्रम गांधी ने क्विज प्रतियोगिता के महत्व को समझाते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से ज्ञान में वृद्धि होने के साथ- साथ दिमागी कसरत भी होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर विद्यार्थी के सामान्य ज्ञान का स्तर ऊंचा होना चाहिए। मंच का संचालन अध्यापिका सुजाता व अध्यापक गगन छाबड़ा ने किया। निर्णायक मंडल में जज की भूमिका का निर्वाह अध्यापिका पूजा शर्मा द्वारा किया गया। इस सारे कार्यक्रम की रुप -रेखा सीनियर कोऑर्डिनेटर प्रियंका बठला ने की। मैनेजर विक्रम गांधी ने विजेता सदन के सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर पूरा स्टाफ मौजूद रहा।